भ्र्ष्टाचार पर सख्त सरकार, विजिलेंस ने हुडा विभाग के एक्सईएन को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भ्र्ष्टाचार पर सख्त सरकार, विजिलेंस ने हुडा विभाग के एक्सईएन को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
करनाल ;- विजिलेंस की टीम ने हुडा के बागवानी विभाग के एक्सईएन को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू किया। एक्सईएन ने हुडा विभाग में पेड़-पौधे और पार्कों की देखभाल करने वाले कंपनी के ठेकेदार से रुकी हुई पेमेंट पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। करनाल विजिलेंस की टीम ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। सोनीपत के सुभाष ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर रिश्वत की मांग की शिकायत दी थी। सुभाष ने शिकायत दी कि उनका रोहतक में हुडा विभाग के अधीन पार्क और पेड़ पौधों की देखरेख का ठेका है। पेमेंट को पास करने के नाम पर एक्सईएन विनय कुमार 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था। करनाल विजिलेंस थाने से इंस्पेक्टर सुमित सरोहा के नेतृत्व में करनाल विजिलेंस टीम रोहतक पहुंची। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार जगदीश चंद की मौजूदगी में विजिलेंस टीम ने एक्सईएन को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए हुडा ऑफिस में ही पकड़ लिया। पैसे लेते ही विजिलेंस टीम ने दबाेच लिया। विजिलेंस की टीम ने पीड़ित सुभाष को 30 हजार रुपए की रकम थमा दी। जैसे ही सुभाष पैसे देने के लिए एक्सईएन के ऑफिस में गया तो विजिलेंस टीम भी साथ पहुंची। जैसे ही एक्सईएन को पैसे दिए गए तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में टीम ने तुरंत एक्सईएन को नकदी के साथ मौके पर ही पकड़ लिया। हेल्पलाइन पर कंप्लेंट दी तो हेडक्वार्टर ने की करनाल की टीम गठित
पीड़ित की ओर से विजिलेंस के हेल्पलाइन नंबर पर इस संबंध में शिकायत दी गई थी। उच्चाधिकारियों ने रोहतक विजिलेंस की बजाए करनाल विजिलेंस थाने एक विशेष टीम गठित की। टीम ने रोहतक पहुंचकर पीड़ित से बातचीत कर पूरे मामले की सच्चाई जानी। इसके बाद डीसी से परमिशन लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त होने के बाद कार्रवाई की।