सीबीएसई ने कक्षा 10वीं टर्म 1 परीक्षा 2021 के परिणाम किये घोषित*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं टर्म 1 परीक्षा 2021 के परिणाम किये घोषित*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- सीबीएसई कक्षा 10वीं टर्म 1 परीक्षा 2021 परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं टर्म 1 की मार्कशीट संबंधित स्कूलों को भेजी है। छात्र संबंधित स्कूल प्राधिकरण से जाकर अपना स्कोर कार्ड ले सकते हैं। स्कोरकार्ड में छात्रों के विषयवार अंकों का विवरण हो सकता है। स्कूल प्राधिकरण अपनी आधिकारिक शिक्षा मेल आईडी के माध्यम से परिणाम को चेक कर सकते हैं। सीबीएसई ने इस बार परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं किया है। इससे पहले यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे। स्कूल छात्रों के परिणाम को डाउनलोड कर के इस छात्रों को दे सकते हैं। सभी छात्र अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करें। सीबीएसई की ओर से अब बारहवीं कक्षा के परिणाम भी जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। दरअसल, बीते कई दिनों से बड़ी संख्या में छात्र सोशल मीडिया पर परिणाम को जारी करने की मांग कर रहे थे। इस साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं की टर्म 1 परीक्षा में करीब 31 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। सीबीएसई टर्म 1 कक्षा 10 की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर, 2021 तक हुई थी। सीबीएसई रिजल्ट से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें।