हरियाणा मंत्री विज ने पूर्व सीएम हुड्डा पर कसा तंज, कहा हुड्डा समय में विधायकों को बोलने का वक्त देना तो दूर विधानसभा से उठाकर फेंका जाता था बाहर*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा मंत्री विज ने पूर्व सीएम हुड्डा पर कसा तंज, कहा हुड्डा समय में विधायकों को बोलने का वक्त देना तो दूर विधानसभा से उठाकर फेंका जाता था बाहर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- जिन्होंने 70 सालों में गाय को अपनी माता नहीं माना और उनकी पूछ नहीं कि आज वह विधानसभा में गायों को अपने संबोधन में बचाने की बात कह रहे हैं। यह बहुत ही अच्छा लग रहा है यह बड़ी बात अनिल विज गृह मंत्री हरियाणा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गीता और गाय को हमेशा सर्वो पर ही रखा गृह मंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने गायों के लिए जहां गौशाला बनवाई वही गायों के भोजन की व्यवस्था भी की। उन्होंने कहा कि गायों को बचाने का अभियान केवल सरकार ही नहीं बल्कि आम जनों को भी करना पड़ेगा तभी गाय सुरक्षित और संरक्षित रह सकती है। विधानसभा मे चल रहे बजट सत्र पर अपने पुरानी यादें ताजा करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब हुड्डा की सरकार होती थी तो स्थिति यह थी कि हम जब भी कुछ बोलना शुरू करते थे तो यही लोग हमें सदन से बाहर निकाल देते थे और आज जब हम इन्हे बोलने का समय देते हैं तो इनके पास कोई विषय ही नहीं होता जो यह बोल सकें उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मे सभी विधायकों को पर्याप्त समय दिया जाता है ताकि वह सदन में खुलकर अपनी बातों को रख सके पर हुड्डा साहब शायद भूल जाते हैं कि उनके कार्यकाल में बोलने का वक्त तो दूर सही विधानसभा में बैठने तक नहीं दिया जाता था