करनालचंडीगढ़चरखी दादरीजिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतभिवानीराज्यहरियाणा

कृषि मंत्री दलाल का ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा कहीं महज औपचारिकता तो नही ;- रणसिंह मान*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कृषि मंत्री दलाल का ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा कहीं महज औपचारिकता तो नही ;- रणसिंह मान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी ;- हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी दलाल ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा जरुर किया है लेकिन वह केवल औपचारिकता ना बनकर रह जाए। यह बात प्रदेश के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने मीडिया को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं के बाद कृषि मंत्री के दौरे से किसानों को फसल में हुए नुकसान के उचित मुआवजे की आस जरूर बंधी है साथ में खरीफ फसल में हुए भेदभाव का डर भी सता रहा है। इसकी बड़ी वजह यह रही कि सरकार के उदासीन रवैये और प्रशासनिक अधिकारियों के रुचि ना लेने से किसान मुआवजे से वंचित रह गए थे। उन्होंने कहा कि उन्नत टेक्नोलॉजी का अपना महत्व है। उनके अनुसार प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है कृषि क्षेत्र में स्कीम पर स्कीम लांच कर रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक पूरी तरह से समझ में नहीं आती तब तक दूसरी स्कीम आ जाती है। उन्होंने कहा टेक्नोलॉजी के अल्पज्ञान के चलते सरल स्वभाव के लोग लाभकारी योजनाओ का पूरा लाभ नहीं उठा पाते। उन्होंने कहा कि ताबड़तोड़ योजनाएं लादने से जनता में भ्रम पैदा होता है। उन्होंने कहा विशेषकर किसानों के लिए बहुत सी स्कीमें जी का जंजाल बन गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!