हरियाणा मुख्य सचिव ने मांगा ब्यौरा, तीन साल से एक जगह जमे अफसर और कर्मचारियों की सूची तैयार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा मुख्य सचिव ने मांगा ब्यौरा, तीन साल से एक जगह जमे अफसर और कर्मचारियों की सूची तैयार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा के मुख्य सचिव ने एक ही जिले में तीन साल से जमे अधिकारियों कर्मचारियों का ब्योरा मांगा है। योजना अधिकारी व सहायक योजना अधिकारी के पदों को संवेदनशील की श्रेणी में शामिल किया है। प्रदेश में 17 सहायक योजना अधिकारी व जिला योजना अधिकारी पिछले तीन साल या इससे लंबे समय से एक ही जिले में काम कर रहे हैं। कुछ अधिकारी तो पिछले 11 साल से एक ही जिले में उसी पद पर तैनात हैं। हिसार, पलवल, नूंह जिले में एक ही योजना अधिकारी व सहायक योजना अधिकारी चार साल से तैनात हैं।
प्रदेश के मुख्य सचिव कार्यालय ने 20 दिसंबर सभी प्रशासनिक सचिव, सभी विभागों के अध्यक्ष, सभी बोर्ड-कारपोरेशन के एमडी, सीए, सभी मंडल आयुक्त, उपायुक्तों को पत्र भेजा। असमें कहा कि ऐसे पद जिसमें जनता की सीधी भागीदारी हो और ग्रांट, वित्तीय मामले जुड़े हों उनकी सूची तैयार की जाए। एक ही पद पर पिछले तीन साल से काम कर रहे ऐसे अधिकारियों की सूची तैयार की जाए। प्रदेश में योजना अधिकारी, सहायक योजना अधिकारी के पदों की लिस्ट तैयार की।
जानिए… कौन कब से कहां तैनात
नाम पद जिला कब से
जय सिंह यादव योजना अधिकारी गुरुग्राम 2-2-2011
जगदीश योजना अधिकारी हिसार 9-2-2018
भगीरथ योजना अधिकारी भिवानी 2-5-2017
सचिन परूथी योजना अधिकारी यमुनानगर 11-6-2014
दिलबाग सिंह योजना अधिकारी नूंह 25-1-2012
मनोज कुमार योजना अधिकारी पलवल 13-12-2013
मनोज कुमार सहायक योजना अधिकारी फरीदाबाद 1-7-2017
राधा किशन सहायक योजना अधिकारी हिसार 10-10-2017
जितेंद्र कुमार सहायक योजना अधिकारी जींद 14-7-2017
शिव कुमार सहायक योजना अधिकारी कैथल 18-3-2013
ईश्वर सिंह सहायक योजना अधिकारी कुरुक्षेत्र 1-1-2018
जगबीर सिंह सहायक योजना अधिकारी महेंद्रगढ़ 6-2-2018
अशोक कुमार सहायक योजना अधिकारी नूंह 26-02-2014
सुरेश चंद सहायक योजना अधिकारी पलवल 14-8-2014
जय सिंह सहायक योजना अधिकारी पानीपत 29-8-2014
सोनू यादव सहायक योजना अधिकारी रेवाड़ी 19-8-2014
प्रवीण सिंह सहायक योजना अधिकारी सिरसा 13-11-2018
उधार से चल रहा सिरसा
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के गृह जिले सिरसा में प्लानिंग ऑफिसर का पद पिछले तीन साल से रिक्त पड़ा है। सिरसा के पीओ का पद बीते तीन साल से हिसार के योजना अधिकारी जगदीश ही संभाल रहे हैं। जिस कारण सिरसा में योजना विभाग के कार्यों के लिए इंतजार करना मजबूरी है।
मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार हमसे सूची मांगी थी। फिलहाल हम बजट की तैयारियों में जुटे हैं। मार्च-अप्रैल में तबादला नीति पर काम होगा। ऑनलाइन नीति पर भी मंथन चल रहा है। -नत्थूराम, निदेशक, योजना एवं सांख्यिकी विभाग, हरियाणा