Saturday, January 4, 2025
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यस्वास्थ्यहरियाणा

हरियाणा में जानिए कोरोना के हालात, जनवरी महीने के 31 दिनों में 259 लोगों की मौत*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में जानिए कोरोना के हालात, जनवरी महीने के 31 दिनों में 259 लोगों की मौत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 25567 एक्टिव केस हैं। वहीं जनवरी महीने के 31 दिनों में 259 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। 31 जनवरी को मरने वालों की संख्या 19 रही। जनवरी के अंतिम सप्ताह में 111 लोगों की मौत हुई है, जबकि बाकी 24 दिनों में 148 लोगों की। रिकवरी रेट 96.22 प्रतिशत पहुंच गया है। प्रदेश में ओमिक्रॉन का कोई केस एक्टिव नहीं है। हरियाणा में 31 जनवरी को कोरोना के 3563 नए केस मिलेे। इससे पहले 8 जनवरी को 3541 केस मिले थे। ऐसे में 23 दिनों बाद कोरोना के केस कम होने शुरू हुए हैं। हालांकि 30 जनवरी की अपेक्षा 31 जनवरी को सैंपल भी कम 11152 ही लिए गए हैं। प्रदेश में अब एकमात्र गुरुग्राम जिला ऐसा है, जहां पर 1155 केस हैं। फरीदाबाद में 219 और हिसार में 273 केस है।

पॉजिटिविटी रेट फिर बढ़ा

31 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 13.36 प्रतिशत तक पहुंचा। जबकि 30 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 11.19 प्रतिशत रहा। पहले यह 21 जनवरी को 21.57 प्रतिशत तक पहुंच गया था।

31 जनवरी को 19 की मौत

31 जनवरी को कोरोना से प्रदेश में 19 मरीजों की मौत हुई। गुरुग्राम में 2, फरीदाबाद में 1, हिसार में 2, करनाल में 2,यमुनानगर 2, पंचकूला में 1, अंबाला में 1, सिरसा में 2, कुरुक्षेत्र में 2, फतेहाबाद में 2,कैथल में 1और नूंह में 1 की मौत हुई। प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में 88 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि कुल 862 मरीज अस्पताल में दाखिल हैं। 30 जनवरी को 932 मरीज अस्पताल में दाखिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!