हरियाणा का बजट विकास को गति प्रदान करने वाला किसानों का हितेषी, युवाओं सहित सभी वर्ग के लिए हितकारी ;- विधायक लक्ष्मण यादव*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा का बजट विकास को गति प्रदान करने वाला किसानों का हितेषी, युवाओं सहित सभी वर्ग के लिए हितकारी ;- विधायक लक्ष्मण यादव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को हरियाणा के विकास को गति प्रदान करने, किसानों के हितों को प्राथमिकता देने, रोजगार के अवसर पैदा करने समेत हर वर्ग की उन्नति के अवसर प्रदान करने वाला बताया है। विशेषकर दक्षिण हरियाणा के लिए इस बजट में बड़ी सौगात दी गई है।
श्री यादव ने कहा कि इस बजट में पंचायती राज को और मजबूत बनाने का प्रावधान किया गया है। जिससे ग्रामीण स्तर पर पंचायतें मजबूत होंगी व ग्रामीण विकास को बल मिलेगा। पंचायती राज इंजीनियरिंग विंग को जिला परिषद के दायरे में लाया गया है ताकि विकास कार्यों की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी सहायता मिल पाए। दक्षिण हरियाणा में गिरते भूजल स्तर को देखते हुए सरकार ने उठान सिंचाई प्रणाली को अपनाने पर बल दिया है ताकि क्षेत्र के टेल तक पानी पहुंच सके। अरावली एवं शिवालिक के क्षेत्र में नई जल संचयन संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। जिससे इन सूक्ष्म बांधों से आसपास के क्षेत्र के किसानों को संिचाई का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे भूमि की उत्पादकता बढऩे के साथ-साथ भूजल पुनर्भरण को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा नहरों की वहन क्षमता को बढ़ाकर पुराने जीर्ण-शीर्ण सिंचाई नहरी तंत्र का पुनरोद्धार किया जाएगा। जिसके चलते एसवाईएल नहर का भी कायाकलप होगा। इसके अलावा सेम की समस्या वाले क्षेत्रों से पानी को लिफ्ट कर दक्षिण हरियाणा के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा। इससे इस सूखे क्षेत्र की प्यास भी बुझेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को जल्द ही उनके लंबित ट्यूबवैल कनेक्शन भी जारी किए जाने का प्रावधान बजट में किया गया है। कोसली विधायक ने बताया कि पशुपालकों को भारी राहत पहुंचाते हुए सरकार ने प्रदेशभर में मोबाइल पशु अस्पताल प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इस प्रयोजन के तहत प्रत्येक खंड स्तर पर 142 मोबाइल पशु चिकित्सा वैन मुहैया करवाई जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के सभी 1020 राजकीय पशु चिकित्सालयों को कंप्यूटरीकृत किया जाएगा। सरकार के इस प्रयास से उन पशुपालकों व गांवों को भारी लाभ पहुंचेगा, जहां पशु चिकित्सालय नहीं है। सरकार ने रेवाड़ी में चालक प्रशिक्षण केंद्र भी खोले जाने का प्रावधान किया है। जिससे भारी वाहन चालकों को यही प्रशिक्षण मिल पाएगा। श्री यादव ने कहा कि लोगों को सुगम यातायात उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में है। जिसके तहत प्रदेश में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। रेवाड़ी के चार मार्गीय बाईपास के साथ-साथ रेवाड़ी-नारनौल पर छह मार्गीय राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य जोरों पर है। साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सडक़ों के सुधारीकरण पर अभूतपूर्व खर्च का प्रावधान किया गया है। सरकार ने कोसली में नर्सिंग कॉलेज के निर्माण तथा आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल व क्रेच सैंटरों में बदलने का भी प्रावधान किया है, जिससे बच्ची की प्राथमिक शिक्षा की बुनियाद और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इस बजट में सरकार ने हर वर्ग को राहत पहुंचाने का काम किया है। यह बजट प्रदेश के विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार अपने वायदे के अनुसार बुजुर्ग पेंशन को बढ़ाकर 2500 रुपये करने का भी कार्य किया है। जिससे बुजुर्गों को काफी राहत पहुंचेगी।