बिक्रम मजीठिया ने स्वीकारी सिद्धू की चुनौती, सिर्फ अमृतसर ईस्ट से लड़ेंगे चुनाव- पत्नी गुनीव कौर मजीठा से लड़ेगी चुनावी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बिक्रम मजीठिया ने स्वीकारी सिद्धू की चुनौती, सिर्फ अमृतसर ईस्ट से लड़ेंगे चुनाव- पत्नी गुनीव कौर मजीठा से लड़ेगी चुनावी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अमृतसर ;- शिरोमणि अकाली दाल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के गढ़ में उन्हें चुनौती दी। उन्होंने दावा किया कि वे अहंकारी को प्यार करना सिखाएंगे। सिद्धू के खिलाफ अमृतसर पूर्वी से चुनाव मैदान में उतरे मजीठिया ने कहा कि 18 साल में भी सिद्धू अपने हलके के मसले हल नहीं कर पाए। वह सिद्धू की चार्जशीट निकालेंगे। वह बताएं कि उन्होंने लोगों के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि सिद्धू की कोई सोच नहीं है। बस उन्हें लड़ना आता है। 18 साल सिद्धू ने लोगों को झूठ का माडल पेश किया। अब सिद्धू दिल्ली जाकर दबाव बनाएंगे कि उन्हें जल्दी सीएम घोषित किया जाए। उनकी लड़ाई कुर्सी की है। मैं पूर्वी हलके के लोगों का दिल और चुनाव जीतकर निकलूंगा। मजीठा ने कहा कि जिस हलके ने हमेशा मेरे और परिवार के सिर पर हाथ रखा। हर चुनौती में साथ दिया, वह उनकी पहचान है। मजीठा के लोगों ने उनकी पग की शान को बरकारा रखा। जिन्होंने बांह पकड़कर रखी हो, उन्हें छोड़ना मुश्किल। मैं ईस्ट वालों से झूठ नहीं बोल सकता कि जीतकर मैं हलका छोड़ जाऊं। मजीठा से मेरी पत्नी गुनीव कौर और मैं अमृतसर पूर्वी से चुनाव लड़ूंगा। ये जिम्मेदारी का सवाल है। मैं दोनो के साथ रहूंगा, पंजाब के साथ खड़ा होउंगा।