करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतस्वास्थ्यहरियाणाहिमाचल प्रदेश

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर पहुचकर जाना पिता का कुशलक्षेम, सीएम जयराम भी रहे मौजूद*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर पहुचकर जाना पिता का कुशलक्षेम, सीएम जयराम भी रहे मौजूद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बिलासपुर ;- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने बीमार पिता का हाल चाल जानने के लिए सोमवार को बिलासपुर पहुंचे। वह सीधे अस्पताल (Hospital) गए, जहां उन्होंने अपने पिता का कुशलक्षेम जाना। जेपी नड्डा के साथ पत्नी मल्लिका नड्डा और सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। करीब एक घंटे तक चिकित्सकीय परामर्श लेने के बाद वह पिता को अपने विजयपुर स्थित आवास में ले गए हैं। इस दौरान उनके साथ घुमारवीं के विधायक एवं मंत्री राजेंद्र गर्ग, जीत राम कटवाल व सुभाष ठाकुर आदि भी साथ रहे। डॉ पंकज शर्मा ने बताया कि नड्डा के पिता की तबीयत अब ठीक है। उन्होंने विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से दिए गए परामर्श से नड्डा को अवगत करवा दिया है। नड्डा पिता को अब घर ले गए हैं। बीजेपी के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यायन ने बताया कि नड्डा मंगलवार को बिलासपुर (Bilaspur) में ही रहेंगे। इसके बाद वह बुधवार को दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वह परिवार के साथ ही समय बिताएंगे। इससे पहले जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर से स्थानीय लुहणू मैदान पहुंचे। जहां विधायक सुभाष ठाकुर, जीत राम कटवाल, व जिला बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान सहित प्रमुख नेताओं ने जेपी नड्डा का स्वागत किया। लुहणू मैदान से जेपी नडडा और सीएम जय राम ठाकुर चांदपुर में स्थित निजी अस्पताल एनआर पहुंचे। यहां पर जेपी नड्डा के पिता पूर्व उपकुलपति पटना विश्वविद्यालय एनएल नडडा स्वास्थ्य खराब होने के चलते उपचाराधीन है। पिता का कुशलक्षेम जानने के बाद जेपी नड्डा विजयपुर स्थित अपने निवास स्थान रवाना हो गए। बता दें कि जेपी नड्डा की दो दिन पहले 16 तारीख को अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। नड्डा के पिता को बिलासपुर स्थित एनआर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन अब उनकी तबीयत में सुधार है जिसके चलते उन्हें अस्पताल से छुट्टी कर दी है। नड्डा के पिता अपने घर विजयपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!