हिसार यूनिवर्सिटी में चपरासी लगवाने के नाम पर।माँ बेटी से ठगे 8.50 लाख रुपये, रुपये मांगने पर दी जान से मारने की धमकी!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार यूनिवर्सिटी में चपरासी लगवाने के नाम पर।माँ बेटी से ठगे 8.50 लाख रुपये, रुपये मांगने पर दी जान से मारने की धमकी!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- हरियाणा के हिसार में बास गांव की एक महिला से 8.50 लाख रुपए की ठगी हुई है। ठगी करने वाला आजाद नगर निवासी पवन व उसकी पत्नी रेखा हिसार में बस स्टैंड के पास सांई प्लेसमैंट एजेंसी चलाते हैं। बास थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी व धमकी देने का केस दर्ज किया है। पीड़िता ओमपति हांसी के महिला थाना में क्रेच वर्कर का काम करती थी। वहां पर उसकी मुलाकात पवन वर्मा के साथ हुई थी। पवन ने उससे कहा कि वह उसको हिसार युनिवर्सिटी में नौकरी लगवा देगा, वहां पर उसको ज्यादा तनख्वाह मिलेगी। ओमपति के अनुसार पवन ने इसके लिए उससे 3 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद उसकी बेटी मोनिका को नौकरी लगवाने के नाम पर उसके जेवर पर 5 लाख रुपए का लोन निकलवा लिया।
पैसे व लोन लेने के बाद खर्चा ज्यादा बताकर पवन वर्मा ने डेढ़ लाख रुपए और उनसे नकद ले लिए। पैसे देने के बाद पवन ने उनके खाते में महीने के हिसाब से 13800 रुपए सैलरी के नाम से भेजने शुरू कर दिए जो सिर्फ छह महीने तक ही आए। ओमपति के अनुसार पवन व उसकी पत्नी ने उनको किसी तरह की कोई नौकरी नहीं दिलवाई और उनके साथ ठगी की है। जब उन्होने दोनों से अपने पैसे वापस मांगे तो पवन की पत्नी व उसकी बहनों ने उसके साथ आजाद नगर में मारपीट की। पुलिस को शिकायत देने पर आरोपी ने एक महीने में उसके पैसे देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक एक भी पैसा उनको नहीं दिया गया है। बास थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।