हरियाणा के निकाय मन्त्री ने सभी कमिश्नर व डीएमसी को जारी कर रखे है आदेश, सप्ताह के भीतर सभी कार्यालयों का करें दो बार निरीक्षण*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के निकाय मन्त्री ने सभी कमिश्नर व डीएमसी को जारी कर रखे है आदेश, सप्ताह के भीतर सभी कार्यालयों का करें दो बार निरीक्षण*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा के स्थानीय निकाय मन्त्री डॉ कमल गुप्ता ने राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय को विशेष बातचीत में बताया कि मैंने मन्त्रीपद का कार्यभार संभालते ही सभी कमिश्नर व डीएमसी को आदेश जारी कर दिए थे कि वह सप्ताह में दो दिन सभी कार्यालयों के निरीक्षण करें जिससे यह पता चल जाएगा कि कौन लेट आता है औऱ कौन सही काम नही करता है। उन्होंने बताया मै सभी अधिकारियों से महीने के अंत में रिपोर्ट लूंगा। उसके अध्ययन से ही पता चल जाएगा कि उन्होंने कैसा निरीक्षण किया? पिछले दिनों HSVP कार्यालय हिसार में छापामारी के सवाल पर मन्त्री ने बताया उस दिन HSVP कार्यालय में प्रशासक, ईओ सहित
32 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। सम्पादक ने बताया कि उस दिन प्रशासक तो बीमार होने के कारण मेडिकल अवकाश पर थे। उस पर मन्त्री गुप्ता ने जवाब दिया कि प्रमुख अधिकारी का अपने दफ्तर के कर्मचारियों में इतना भय तो जरूर होना चाहिये कि वह कार्यालय में न भी हो तो भी सभी कनिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी हाजिर रह कर सही और समय पर कार्य करें, न कि फरलो मारे। मन्त्री कमल गुप्ता ने सवाल के जवाब में बताया कि मैं तो पूरे प्रदेश में औचक निरीक्षण करता रहूंगा तांकि सभी अधिकारी समय पर कार्यालय में आकर जनता के कार्यों को समय पर करें।