Monday, December 23, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंदजॉब करियरज्योतिषदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

प्रसिद्ध ज्योतिषी द्वारा तैयार आज का भाग्य राशिफल देखिये क्या कहते हैं सितारे*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रसिद्ध ज्योतिषी द्वारा तैयार आज का भाग्य राशिफल देखिये क्या कहते हैं सितारे*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- मेष-मन प्रफुल्लित रहेगा। आय में आशातीत वृद्ध‍ि होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। संतान के पक्ष से कुछ अच्‍छे खुशहाल समाचार की प्राप्ति होगी। एक सुखद दिन है। यात्रा में लाभ हो सकता है। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-आपके लिए व्‍यवसायिक लाभ का समय है। व्‍यवसायिक खुशियां आ रही हैं। कुछ नए व्‍यापार की शुरुआत हो सकती है। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। राजनैतिक लाभ मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। अद्भुत समय है। वाणिज्‍य, व्‍यापार और नौकरी-चाकरी के लिए। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम का साथ होगा। पीली वस्‍तु का दान करें।
मिथुन-भाग्‍यवर्धक दिन है। अचानक भाग्‍यवश कुछ अच्‍छा हो जाएगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। धार्मिक यात्रा करनी पड़ सकती है। सम्‍मान में वृद्ध‍ि का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है। प्रेम मध्‍यम है लेकिन व्‍यापारिक और अन्‍य सभी दृष्टिकोणों से अच्‍छा समय है। प्रेम भी खराब स्थिति में नहीं रहेगा क्‍योंकि भाग्‍य साथ दे रहा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

कर्क-कुछ आंतरिक ज्ञान की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य बुझा-बुझा सा जरूर रहेगा लेकिन मानसिक रूप से कुछ प्राप्ति का समय है। रिसर्च स्‍कॉलर्स के लिए बहुत बढ़िया समय है। जो विद्यार्थी कुछ रहस्‍यों की खोज में काम कर रहे हैं उनके लिए बहुत बढ़िया है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम, व्‍यापार, संतान का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

सिंह-शादी तय हो सकती है। जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानी दूर होगी। रोजी-रोजगार में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। नौकरी-चाकरी में कुछ खुशखबरी मिल सकती है। संतान पक्ष से कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-शत्रु भी मित्र बनेंगे। उनकी ओर से कुछ मित्रवत पहल होगी। प्रेम परवान चढ़ेगा। रहस्‍यों का ज्ञान होगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। बहुत बढ़िया समय है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और व्‍यापार अद्भुत है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-विद्यार्थियों के लिए अति उत्‍तम और प्रेम के लिए उत्‍तम समय है। संतान पक्ष से कुछ अच्‍छे, खुशहाल समाचार की प्राप्ति होगी। मन में उमंगें, तरंगे खिलती रहेंगी। मानसिक स्थिति सुखद दिखाई दे रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन मानसिक स्थिति उसको कवर कर लेगी। प्रेम अद्भुत है। व्‍यापार की स्थिति भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी होगी। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। मां के स्‍वास्‍थ्य में सुधार होगा। घर में कुछ शुभ आयोजन हो सकता है। खुशहाल अवसर दिखाई पड़ रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-व्‍यापार के नए अवसर मिलेंगे। भाइयों, मित्रों और अपनों से एक अच्‍छे सम्‍बन्‍ध की शुरुआत हो सकती है। यदि आप कुछ शुरुआत करना चाहते हैं तो कर दीजिए। शुरुआत स्‍वत: भी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य बढ़िया है आपका। प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी दूरी वाली जरूर है। थोड़ा चिंतित हैं आप लेकिन ये भी संभव है कि शादी तय हो गई हो और उसकी तैयारी को लेकर चिंतित हों आप। इस चिंता में भी शुभता दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से चार चांद लग रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-शब्‍द साधक बन गए हैं। वाणी से हर काम बना ले रहे आप। निवेश होगा। लाभ होगा। धन और कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। आभूषणों की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान पक्ष थोड़ा मध्‍यम है लेकिन बाकी चीजों में चार चांद लगा हुआ है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-ऊर्जा का स्‍तर बढ़ा रहेगा। ये शुभ ऊर्जा है। इसमें सकारात्‍मक काम करेंगे। अक्रामकता नहीं होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। तरक्‍की करते दिख रहे हैं हर क्षेत्र में। शुभता के प्रतीक बने हुए हैं आप। अद्भुत समय है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

मीन-शुभ कार्यों में खर्च होगा। खर्च की वजह से मन थोड़ा तनावग्रस्‍त हो सकता है। प्रेम बढ़ेगा लेकिन तड़पेंगे मुलाकात के लिए। थोड़ी दूरी होगी। बडे शायराना मूड में रहेंगे आप। इस चीज को एन्‍ज्‍वॉय भी करेंगे। संतान की तरफ से अच्‍छी खुशखबरी मिलेगी लेकिन शेयर करने का समय नहीं मिलेगा। मानसिक खुशियां रहेंगी लेकिन थोड़ी दूरी भी अनुभव करेंगे आप। व्‍यापार भी ठीक है। कुल मिलाकर अच्‍छा समय है। मन परेशान रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!