हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में पुलिस ने 3 वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में पुलिस ने 3 वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में पुलिस ने 3 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। 3 आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अभी तक कैथल पुलिस द्वारा 53 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। इनमें 10 इनामी आरोपी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम ने कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में वांछित आरोपी सोनू निवासी सच्चा खेड़ा जिला जींद और रमन निवासी किच्छाना जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी रमेश निवासी थुआ ने इन दोनों के आंसर-की उपलब्ध करवाई थी।
इसके साथ ही एसआईटी सदस्य व इंचार्ज पीओ स्टाफ कैथल इंस्पेक्टर सतबीर सिंह की टीम ने मामले में वांछित एक अन्य आरोपी आदित्य निवासी अमरगढ़ जिला जींद को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी नवीन निवासी माजरा प्याऊ जिला हिसार की मार्फत आरोपी आदित्य ने नव बाल निकेतन स्कूल माजरा प्याऊ में जाकर लीक पेपर को पढ़ा था। इसके उपरांत उसके द्वारा पेपर दिया गया था। तीनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
आंसर-की के साथ पकड़े थे आरोपी,,,,,,
कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम ने 7 अगस्त को माता गेट कैथल के पास से संदीप व गौतम दोनों को आंसर-की सहित काबू किया गया था। इस मामले की जड़ तक पहुंचते हुए मुख्यारोपी को गिरफ्तार करने सहित पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जा चुका है।