हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 16 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश किये जारी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 16 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश किये जारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा नगर एवं ग्राम आयोजना और शहरी संपदा विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
वन एवं वन्य जीव, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस. एन. रॉय को वन एवं वन्य जीव, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, बिजली तथा नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
वित्त एवं आयोजना विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा मुख्य आवास आयुक्त, हरियाणा भवन, नई दिल्ली श्री टी. वी. एस. एन. प्रसाद को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी को आबकारी एवं कराधान विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) और वास्तुकला विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली की मुख्य प्रशासक, महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रधान सचिव और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2020 की नोडल अधिकारी श्रीमती जी. अनुपमा को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रधान सचिव तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है।
नगर एवं ग्राम आयोजना और शहरी संपदा विभाग के प्रधान सचिव तथा खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव श्री अपूर्व कुमार सिंह को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का प्रधान सचिव तथा खेल एवं युवा मामले विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है।
प्रशासनिक सुधार विभाग के आयुक्त एवं सचिव और श्रम आयुक्त, हरियाणा तथा श्रम विभाग के सचिव श्री पंकज अग्रवाल को प्रशासनिक सुधार विभाग का आयुक्त एवं सचिव तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग का आयुक्त एवं सचिव लगाया गया है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के महानिदेशक, अथॉरिटी फॉर सिटीजन रिसोर्सेस इनफॉरमेशन डिपॉजिटरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार और सचिव श्री विकास गुप्ता को हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम का प्रबंध निदेशक, हरियाणा वित्त निगम का प्रबंध निदेशक, अथॉरिटी फॉर सिटीजन रिसोर्सेस इनफॉरमेशन डिपॉजिटरी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा नागरिक उड्डयन विभाग का सलाहकार और सचिव लगाया गया है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के महानिदेशक एवं सचिव तथा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य सचिव श्री विजय सिंह दहिया को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।
हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की प्रबंध निदेशक और आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमनीत पी कुमार को हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम का प्रबंध निदेशक और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम का महानिदेशक लगाया गया है।
बिजली विभाग के सचिव, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और ड्रोन इमेजिंग एंड इनफार्मेशन सिस्टम ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्य) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (नामित) श्री टी. एल. सत्यप्रकाश को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा श्रम आयुक्त, हरियाणा तथा श्रम विभाग के सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही संगीता तेतरवाल को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला का प्रशासक (मुख्यालय) लगाया गया है।
पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त और जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, पंचकूला मोहम्मद इमरान रजा को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक का प्रशासक और शहरी संपदा, रोहतक का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है।
हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के प्रबंध निदेशक श्री जितेंद्र कुमार-1 को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद का प्रशासक और शहरी संपदा, फरीदाबाद का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद की प्रशासक और शहरी संपदा फरीदाबाद की अतिरिक्त निदेशक मोनिका गुप्ता को फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।