हरियाणा के 1986 बैच के वरिष्ठ आईएएस अफसर संजीव कौशल बने प्रदेश के नए मुख्य सचिव*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के 1986 बैच के वरिष्ठ आईएएस अफसर संजीव कौशल बने प्रदेश के नए मुख्य सचिव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- आखिरकार हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन मंगलवार की शाम को सेवानिवृत्त हो गए। राज्य सरकार की ओऱ से यह जिम्मेदारी अब वरिष्ठ आईएएस संजीव कौशल को सौंपी गई है, कौशल के मुख्य सचिव बनने के साथ ही उनके पास में बधाई देने वाले अफसरों का तांता लगा रहा है। हरियाणा के 1986 बैच के वरिष्ठ आईएएस अफसर संजीव कौशल प्रदेश के नए मुख्य सचिव बन गए हैं। निवर्तमान मुख्य सचिव विजयवर्धन की शाम को सेवानिवृत हुई। खास बात यहां पर यह है कि कौशल हरियाणा के 35वें और मुख्यमंत्री मनोहर सरकार के पांचवें मुख्य सचिव होंगे। संजीव कौशल को सामान्य प्रशासन, कार्मिक, प्रशिक्षण, संसदीय कार्य, सतर्कता, प्रशासनिक सुधार विभाग और प्रभारी योजना समन्वय के सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इनके अलावा पी.के दास को वित्तायुक्त तथा राजस्व और आपदा प्रबंधन व चकबंदी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। खास बात यहां पर संजीव कौशल मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहरलाल पार्ट वन में प्रधान सचिव भी रह चुके हैं। उनकी गिनती प्रदेश के सुलझे हुए और मृदुभाषी अफसरों में होती है। संजीव कौशल सीएम मनोहर लाल के भरोसेमंद अधिकारी हैं। मुख्य सचिव और वित्तायुक्त की नियुक्ति करते हुए प्रदेश सरकार ने अधिकारियों की वरिष्ठता को ध्यान में रखा है। प्रदेश में अभी तक बतौर मुख्य सचिव कमान संभालने वाले विजय वर्धन 12 माह तक मुख्य सचिव के पद पर रहने के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राज्य की मनोहर सरकार उन्हें आयोग की जिम्मेदारी सौंप सकती है। बता दें कि हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन आज मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत हो गए। विजय वर्धन ने 30 सितंबर, 2020 को हरियाणा के 34 वें मुख्य सचिव के रूप में पद ग्रहण किया था। इसके अलावा, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग तथा खान एवं भूविज्ञान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम भी सेवानिवृत हो गए। केंद्र और तमिलनाडु में भी काम कर चुके संजीव कौशल हरियाणा प्रदेश में अभी तक बतौर वित्तायुक्त राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में बतौर एसीएस सहित कईं जिम्मेदारी संभाल रहे वरिष्ठ आईएएस अफसर संजीव कौशल अब हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव होंगे। मंगलवार की शाम को बतौर मुख्य सचिव जिम्मेदारी संभालने वाले कौशल केंद्र और तमिलनाडु में भी सेवाएं दे चुके हैं। मृदुभाषी औऱ मिलनसार अफसर कौशल मनोहरलाल सरकार पार्ट वन में बतौर प्रमुख सचिव सेवाएं दे चुके है। कौशल के बड़े भाई सर्वेश कौशल भी पड़ोसी राज्य पंजाब में बतौर मुख्य सचिव सेवाएं देकर रिटायर हो चुके हैं। हरियाणा में फिलहाल सेवाएं दे रहे कौशल केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव ( ज्वाइंट सेक्रेटरी) रह चुके हैं। इसके अलावा दो अन्य बड़े सार्वजनिक उपक्रमों में बतौर एमडी जिम्मेदारी उठा चुके हैं। कौशल हरियाणा की सबसे बड़े नगर निगम फरीदाबाद में बतौर सीए सेवा दे चुके हैं। जहां पर मेयर और कमिश्नर बतौर जिम्मेदारी रही है। कौशल के करियर की शुरुआत तमिलनाडु मदुरैई 1987-88 से हुई सहायक कलेक्टर के तौर पर हुई। जिसके बाद में वे सब कलेक्टर कोयंबटूर में 88-90 के दौरान तैनात रहे। बताया गया है कि बाद में वे हरियाणा कैडर में बतौर एडीसी फरीदाबाद हरियाणा में तैनात किए गए। संजीव कौशल फरीदाबाद कांपलैक्स प्रशासन बतौर सीए (मुख्य प्रशासक) के तौर पर रहे, जिसके बाद में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन में बतौर एमडी 1993 से 94 तक तैनात रहे। कौशल 94 से लेकर दो साल तक बतौर डीसी यमुनानगर में तैनात रहे। इसके बाद में वे 1996 से 1999 बतौर संयुक्त सचिव सहकारिता, मेडिकल एजूकेशन व हेल्थ, वाइल्ड लाइफ संरक्षण जैसे विभागों में तैनात रहे। चौटाला सरकार में एपीएस सीएम भी रहे संजीव कौशल को जहां इस मनोहरलाल सरकार के पहले कार्यकाल में बतौर पीएस सीएम जिम्मेदारी कुछ वक्त के लिए सौंपी गई थी। वहीं मृदुभाषी और एक अनुशासित अफसर के तौर पर काम करने वाले कौशल पूर्व सीएम चौटाला की सरकार में 1999 से लेकर 2001 तक एपीएस सीएम भी रहे। हरियाणा पावर जनरेशन कारपोरेशन में बतौर चेयरमैन और एमडी भी तैनात रह चुके कौशल 2008 से 2012 तक रहे हैं। जिसके बाद में तकनीकी शिक्षा, वित्तायुक्त आपदा प्रबंधन जैसे विभाग में प्रमुख सचिव भी रह चुके हैं। वित्त और प्लानिंग में बतौर वितायुक्त और प्रधान सचिव रहे चुके हैं। जिसके बाद में लोकनिर्माण विभाग प्रधान सचिव और आर्किटेक्चर विभाग में भी बतौर प्रधान सचिव सेवा दे चुके हैं। 2014 में एसीएस बने कौशल वित्त और प्लानिंग में रहे हैं। एक्साइज और कराधान में भी लंबे वक्त तक रहे हैं। कृषि के अलावा सहकारिता में भी रह चुके हैं। केंद्र में भी केंद्रीय मंत्री के साथ सेवाएं दे चुके संजीव प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस संजीव कौशल केंद्र में वर्ष 2003 से लेकर 2004 तक केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के साथ में बतौर पीएस काम संभाल चुके हैं। इसके अलावा हरियाणा स्लम किलिरेंस बोर्ड चंडीगढ़ में 2001 से 2003 तक मुख्य प्रशासक रहे। हरियाणा शहरी मूलभूत ढांचा विकास बोर्ड के सीए और स्लम स्वच्छता बोर्ड में सीए सेवा कर चुके है। 2004 से लेकर 2007 तक संजीव कौशल केंद्र में बतौर संयुक्त विकास आयुक्त स्माल स्केल इंडस्ट्रीज में अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। कौशल अतिरिक्त विकास आयुक्त 2007-08 भी रहे हैं, जिसमें माइक्रो, मीडियम, स्माल एंटरप्राइजेज में तैनात रहे चुके हैं।