करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराजस्थानहरियाणा

राजस्थान सरकार ने 15 IAS, 7 IPS और 2 RAS अफसरों के किये नियुक्ति एवं तबादले*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राजस्थान सरकार ने 15 IAS, 7 IPS और 2 RAS अफसरों के किये नियुक्ति एवं तबादले*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जयपुर ;- राजस्थान सरकार ने शनिवार आधी रात को 15 IAS, 7 IPS और 2 RAS अफसरों में फेरबदल करते हुए ट्रांसफर सूची जारी कर दी। इनमें उदयपुर और जयपुर ग्रामीण सहित चार जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। IPS शंकरदत्त शर्मा को मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, IAS राजेंद्र भट्‌ट को उदयपुर संभागीय आयुक्त के साथ ही आयुक्त टीएडी भी का जिम्मा भी सौंपा है।

आदेशों के अनुसार IAS रवि शंकर श्रीवास्तव को महानिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर, IAS शिखर अग्रवाल को अध्यक्ष, राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर, IAS विकास सीतारामजी भाले को शासन सचिव, देवस्थान विभाग बनाया गया है।

इसके साथ IAS डॉ. कृष्णकांत पाठक को शासन सचिव, ग्रामीण विकास एवं स्टेट मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह राजस्थान, IAS डॉ. समित शर्मा को शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास, राजस्थान बनाया गया है।

IAS अरूना राजोरिया को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।

इसी तरह, IAS जितेंद्र कुमार उपाध्याय को शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल, सचिवालय, संपदा, स्टेट मोटर गैराज एवं नागरिक उड्डयन विभाग राजस्थान, IAS सुधीर कुमार शर्मा को विशिष्ट शासन सचिव, वित्त (बजट) राजस्थान बनाया गया है।

IAS शुचि त्यागी को आयुक्त, कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान, आईएएस निर्मला मीणा को सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग जयपुर, आईएएस राजेंद्र भट्‌ट को संभागीय आयुक्त एवं आयुक्त टीएडी उदयपुर बनाया गया है।

इसके अलावा IAS आराधना सक्सेना को रजिस्ट्रार, राजस्थान टैक्नीकल यूनिवर्सिटी कोटा, IAS करण सिंह को आयुक्त, देवस्थान विभाग उदयपुर, IAS प्रज्ञा केवलरमानी को निदेशक, पब्लिक सर्विसेज एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, जन अभियोग निराकरण विभाग राजस्थान और IAS जसमीत सिंह संधू को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) जयपुर में लगाया है।

7 IPS भी बदले: मनोज कुमार होंगे SP उदयपुर, डॉ. अमृता दुहान को प्रतापगढ़ SP बनाया आदेशों के मुताबिक जयपुर ग्रामीण जिला SP शंकरदत्त शर्मा को अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। शंकरदत्त अब पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं सतर्कता का जिम्मा संभालेंगे। उनकी जगह IPS मनीष अग्रवाल (सैकंड) को जयपुर ग्रामीण जिले में पुलिस अधीक्षक लगाया है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों में आलोक कुमार वशिष्ठ को IG रेलवे लगाया है। इससे पहले वह IG जेल का पद पर थे।

वहीं, सरकार ने उदयपुर जिला SP डॉ. राजीव पचार को हटाकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर में पुलिस अधीक्षक लगाया है। उनकी जगह CID (CB) से IPS मनोज कुमार को उदयपुर SP के पद पर लगाया है। वहीं, आदर्श सिद्धू को SP भीलवाड़ा की अहम कमान सौंपी है। उनकी जगह डॉ. अमृता दुहान को SP प्रतापगढ़ लगाया है। IPS दुहान अभी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी (क्राइम) के पद पर है।

इन दो RAS को बदला इसी तरह, राज्य सरकार ने दो RAS के तबादला किया है। इनमें RAS हरजीलाल अटल को राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर में सचिव का अहम पदभार सौंपा है। वहीं, नरेश कुमार मालव को सीएजी, कोटा में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!