Thursday, September 12, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

जेजेपी नेताओ ने आपसी विचार विमर्श के बाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में 58 हलका प्रधानों की नियुक्तियों की सूची की जारी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जेजेपी नेताओ ने आपसी विचार विमर्श के बाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में 58 हलका प्रधानों की नियुक्तियों की सूची की जारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोहसिन चौधरी व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में 58 हलका प्रधानों की नियुक्तियों की सूची जारी की। इनमें अंबाला शहर हलके में अनमोल सिंह, अंबाला कैंट में खलील खान, नारायणगढ़ में मुस्ताक खान, फरीदाबाद में मो. इमरान, पृथला में जुबेर सरपंच, बड़खल में लतीफ, बल्लभगढ़ में रफीक खान, फरीदाबाद एनआईटी में रजाक व तिगांव में अब्दुल खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के हलका प्रधान होंगे।
वहीं जींद हलके में सबीर खान, जुलाना में रमेश खान, सफीदों में मीरबाज खान, उचाना कलां में वीरभान खान, नरवाना में बीरबल खान, कैथल में सुरेंद्र गिल, गुहला में भूपेंद्र सिंह, कलायत में नजीर, पुंडरी में गुरलाल सिंह, करनाल में दीदार अली, नीलोखेड़ी में बलिहार सिंह, घरौंडा में अलीशान, असंध में शर्दुल सिंह, थानेसर में कबीर खान, शाहाबाद में सनाब अली व पिहोवा में सलीम खान को पार्टी ने अल्पसंख्यक सेल का हलका अध्यक्ष बनाया है।
इसी तरह महेंद्रगढ़ हलके में सिराजुद्दीन, अटेली में रमजान खान, नारनौल में हरकीरत सिंह, नांगल चौधरी में बरकत अली, नूंह में मो. सलीम, फिरोजपुर झिरका में हामिद हुसैन, पुन्हाना में अकबर खान, पानीपत ग्रामीण में मेहरदीन अली, पानीपत शहरी में भुरा खान ठेकेदार, इसराना में गुलजार खान, समालखा में रियाज खान, पंचकुला में युसूफ खान, कालका में शहाबुद्दीन, पलवल में वसीम खान, होडल में ताहिर हुसैन व हथीन में फकरूद्दीन को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का हलका प्रधान नियुक्त किया है। इनके अलावा जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में रेवाड़ी हलके में ताहिर खान, बावल में गनी मोहम्मद, महम में रमजान खान, कलानौर में राजेश खान, यमुनानगर में सद्दाम गुर्जर, साढौरा में मुस्ताक खान व जगाधरी में फरमीन खान हलका अध्यक्ष होंगे। वहीं सिरसा हलके में हसन खान को शहरी व मेहरदीन को ग्रामीण, कालांवाली में लखविंदर सिंह को शहरी व सरजिंदर सिंह को ग्रामीण, डबवाली में गुरलाल सिंह को शहरी व जगदेव सिंह को ग्रामीण, रानियां में डॉ. नईम अख्तर को शहरी व सुरेंद्र को ग्रामीण, ऐलनाबाद में आमिर खान को शहरी व नजीर खान को ग्रामीण हलका प्रधान बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!