सीएम खट्टर हरियाणा में कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर बनाये गए मॉडल संस्कृति स्कूलों में अति गरीब बच्चों को देंगे मुफ्त शिक्षा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीएम खट्टर हरियाणा में कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर बनाये गए मॉडल संस्कृति स्कूलों में अति गरीब बच्चों को देंगे मुफ्त शिक्षा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा में कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर स्थापित किए गए मॉडल संस्कृति स्कूलों में अब अति गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में यहां हुई मॉडल संस्कृति स्कूलों की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर मुख्य रूप से मौजूद रहे।सीएम ने इन स्कूलों की निरंतर प्रगति के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में जाकर स्कूलों का दौरा करने के आदेश दिए। साथ ही, हर माह इन स्कूलों की समीक्षा करके रिपोर्ट भी भेजने को कहा है। जिलों के वरिष्ठ अधिकारी एसडीएम, डीडीपीओ, तहसीलदार एक-एक मॉडल संस्कृति स्कूल को गोद लेंगे ताकि इनमें शिक्षा का स्तर सुधर सके। सीएम ने कहा कि स्कूलों की संख्या बढ़ाने की मांग प्रदेशभर से आ रही है।