जल्दी अमीर बनने के चक्कर मे ठगे गए पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व असिस्टेंट रजिस्ट्रार, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार?
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जल्दी अमीर बनने के चक्कर मे ठगे गए पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व असिस्टेंट रजिस्ट्रार, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- जल्दी अमीर बनने के चक्कर मे कुछ लोग जल्दी गरीब बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ में सामने आया है। चंडीगढ़ में डेविस क्लब सहित दूसरी कंपनी में एलआइ बोनस निकलने का झांसा देकर पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व असिस्टेंट रजिस्ट्रार तरसेम लाल से 48,46,884 रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान हिमाचल के जिला हमीरपुर स्थित सुजानपुर के आचार्य मोहल्ला निवासी 37 वर्षीय अतुल अभिषेक और फाजिल्का स्थित गांव खानवाला निवासी 32 वर्षीय हरदीप कुमार के तौर पर हुई है। सेक्टर-11 थाना पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। मोहाली के तरसेम लाल की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने मामले में शारदा भार्गव, निर्मल, खुल्लर, रोहित वालिया, मदन सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। तरसेम लाल ने बताया कि वह पीयू से रिटायर्ड है। चार साल पहले उनकी शारदा भार्गव, निर्मल सहित अन्य से मुलाकात हुई थी। उन्होंने एक डेविस क्लब में बोनस निकालने के बाद ज्यादा मुनाफा कमाने की स्कीम बताकर लाखों रुपये जमा करवाया। जिसके बाद आरोपित धीरे-धीरे अलग-अलग कंपनियों में इंवेस्टमेंट करवाने लगे। तकरीबन चार साल में आरोपितों ने कुल 48,48,884 रुपये का इंवेस्टमेंट करवाया, लेकिन मुनाफा नहीं मिलने पर वह आनाकानी करने लगे