सोमवार से दिल्ली हो जाएगी अनलॉक, खुल जाएंगे कारखाने व शुरू हो जाएगा कंस्ट्रक्शन कार्य*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सोमवार से दिल्ली हो जाएगी अनलॉक, खुल जाएंगे कारखाने व शुरू हो जाएगा कंस्ट्रक्शन कार्य*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म करने का ऐलान किया है। उन्होंने आज की बैठक में कहा है कि अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामले में काफी कमी आई है और इसे देखते हुए अब धीरे-धीरे अनलॉक किया जाएगा। सबसे पहले सोमवार से फैक्ट्रियां खुल जाएंगी और कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि सोमवार से कंपनियों को खोलने की इजाजत दी जाएगी। कोरोना संक्रमण के केस यदि बढ़े तो इसे दोबारा बंद कर दिया जाएगा। दिहाड़ी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए सोमवार से निर्माण गतिविधियां और फैक्ट्रियां फिर से खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कम होते मामलों के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में अनलॉक (पाबंदियों से ढील) की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए आज हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ हुई चर्चा के दौरान इस पर सहमति बनी है मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हफ्ते दर हफ्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्र