सीबीएसई 12वीं की परीक्षा होगी या नहीं, राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हाईलेवल बैठक में होगा फैसला*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा होगी या नहीं, राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हाईलेवल बैठक में होगा फैसला*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली :- सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा इस साल होगी या नहीं, इसको लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच आज शिक्षा मंत्रालय की बड़ी बैठक होने वाली है। वर्चुअली ऑनलाइन होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) करेंगे और इसमें शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शामिल होंगी। इसके अलावा सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री व सचीव भी शामिल होंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई ने प्रमुख विषयों के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय को दो विकल्प प्रस्तावित किए हैं। सीबीएसई के इन प्रस्तावों पर ही रविवार को राज्य के शिक्षा मंत्रियों और राज्य के शिक्षा सचिवों की बैठक में चर्चा करेगी। पहला प्रस्ताव या विकल्प मुख्य विषयों की परीक्षा करवाना है। एक छात्र 12वीं कक्षा में पांच या छह विषयों की पढ़ाई करता है। जबकि उसमें से चार मुख्य विषय होते हैं। बोर्ड ने 12वीं क्लास में 174 विषयों को रखा है। हालांकि इसमें से सिर्फ 20 ही मुख्य विषय हैं। दूसरे प्रस्ताव में यह है कि सभी विषयों की परीक्षा ली जाए। हालांकि परीक्षा समय 90 मिनट का हो। इसमें पेपर में वैकल्पिक और छोटे प्रश्न ही पूछे जाएं। यानी छात्र जल्दी से जल्दी परीक्षा देकर निकलें और इस विधि से उसे अधिक तनाव भी नहीं होगा। इसमें परीक्षा के लिए 45 दिनों के समय की जरूरत होगी।