करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सेवा ही संगठन के मूल ध्येय पर चलने के लिए किया प्रेरित*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सेवा ही संगठन के मूल ध्येय पर चलने के लिए किया प्रेरित*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों और आपदा प्रबंधन समिति की बैठक मंगलवार को चंडीगढ़ सैक्टर तीन स्थित भाजपा कार्यालय एम एल ए फ्लैट-51 में हुई l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पार्टी पदाधिकारियों को कोरोना के संक्रमण काल में सरकार द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में बताया l इस बैठक में प्रत्यक्ष और वर्चुअल दोनों माध्यमों से पार्टी और आपदा प्रबधन समिति के लोगों ने भाग लियाl बैठक में कोरोना काल में जनता की सेवा में जुटे सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के लोगों के प्रति आभार के लिए प्रस्ताव पारित किया गया l
पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस महामारी के समय में प्रदेश सरकार के सभी अधिकारी, सभी अलग अलग विभागों में फ्रंट लाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम दिन-रात लोगों को राहत देने और उनके जीवन की रक्षा करने में लगी हुई है l सरकार ने लोगों की जान की सुरक्षा के लिए निरंतर हर संभव प्रयास किए है l उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉक डाउन के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को चलाया ताकि लोगों को कम से कम नुकसान हो l प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में भी यथा संभव इज़ाफा किया गया ताकि लोगों को महामारी में अधिक दिक्कत न हो और उसके लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हो सके l मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए इस संकट के समय में सरकार और संगठन द्वारा चलाए जा रहे सभी सेवा कार्यों में सहभागी होने का आह्वान किया l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पदाधिकारियों को कोरोना महामारी के इस समय में जनसेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्त्ता को “जहाँ कम वहां हम” और “गिव योर बैस्ट इन एव्री टैस्ट” के मूल मन्त्र पर काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए l भाजपा के कार्यकर्त्ता को हर विपत्ति के समय में कड़ी से कड़ी परीक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए l उन्होंने पार्टी के मूल ध्येय “सेवा ही संगठन” के आधार पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना की इस महाआपदा में लोगों की सहायता के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता अपने अपने स्थान पर लगे हुए है l जिलों पर कोविड सहायता केंद्र और हेल्पलाइन सेवाएं कार्यकर्ताओं द्वारा शुरू की हुई है l इसके साथ ही प्रदेश में किसानों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फसल खरीद केन्द्रों और मंडियों में मास्क,सैनेटाइजर का वितरण किया l उन्होने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी जिला स्तर पर युवाओं को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कैम्पों का आयोजन किया साथ ही अपने अपने जिलों में प्लाज्मा डायरेक्ट्री का भी निर्माण किया जिससे की जरुरत पड़ने पर किसी की सहायता की जा सके l
प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि इस महामारी के विकट समय में भाजपा की आपूर्ति टीम निचले स्तर तक सहायता देने में जुटी हुई है l जिससे कि गरीब से गरीब व्यक्ति तक उसके जरुरत का सामान पहुँच सके l उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रयासों से प्रदेश में कोरोना के मरीजों के लिए 432 आक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाने का का काम हुआ जिसमे प्रदेश के कुछ उद्योगपति, पार्टी के कुछ विधायकों ने भी सहयोग किया l उन्होंने कहा कि कोरोना अब ग्रामीण इलाकों में भी पैर पसार रहा है, इसके लिए भी पार्टी के कार्यकर्ता गांवों में लोगों को अपील कर रहे है कि आपस मे बैठकर इकट्ठा हुक्का पीना और ताश खेलना कुछ दिन के लिए बंद कर दे ताकि इस महामारी को फैलने का मौका ही न मिले । पार्टी कार्यकर्ता शहर से लेकर गांव तक कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने और उनकी सहायता करने में लगा है । बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने कोविड काल के दौरान जो सेवा कार्य किये है उसके लिए पार्टी संगठन बधाई का पात्र है l उन्होंने कहा कि बेशक परिस्थितियाँ विपरीत रही हो, परन्तु जीत हमारी होगी l आज प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की सजगता के कारण और हमारी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण आस पास के राज्यों के लोग भी हरियाणा में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आ रहे है l आज प्रदेश में ऑक्सीजन और बैड की कोई कमी नहीं है l हमने हर जिला लेवल पर रेमडेसिवीर दवा की उपलब्धता के लिए जिला अतिरिक्त उपायुक्तों के नेतृत्व में कमेटियां बनाई है जिससे कि इस दवा की काला बाजारी न हो सके और मरीज को तुरंत दवाई उपलब्ध हो l इसके साथ ही उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार भविष्य में इस बात के लिए नियम बनाने जा रही है कि अगर कोई प्राइवेट अस्पताल मान्यता के लिए आता है तो उसको अपने यहाँ एक ऑक्सीजन प्लाट को भी अनिवार्य रूप से लगाना होगा l इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, प्रदेश महामंत्री मोहनलाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी, पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं सांसद संजय भाटिया, पूर्व प्रदेश मंत्री संदीप जोशी, सांसद नायब सैनी, विधायक डॉ कमल गुप्ता, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा, किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुखविन्द्र श्योराण, पिछड़ा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव कम्बोज, अनुसूचित जाति मोर्चा कृष्णलाल पंवार, प्रदेश प्रवक्ता डॉ संजय शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं विधायक दीपक मंगला, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किसान मोर्चा समय सिंह भाटी समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे । कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन बैंक और सेवा रसोई चलाएगी भाजपा
बैठक में भाजपा ने निर्णय लिया कि प्रदेश भर में कोरोना से लड़ाई लड़ रहे लोगों के लिए पौष्टिक भोजन और ऑक्सीजन की किसी तरह की कमी न रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी जिला स्तर पर एक ऑक्सीजन बैंक और एक सेवा रसोई की शुरुआत करेगी l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी जरूरतमंद मरीज को जिले में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाना और पौष्टिक भोजन देना ऑक्सीजन बैंक और सेवा रसोई की प्राथमिकता रहेगी l ऑक्सीजन बैंक के लिए विदेश से मंगवाए 432 ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों का प्रयोग किया जाएगा प्रत्येक जिले में दस-दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाएंगे l इसी तरह कोविड सेवा रसोई के माध्यम से भी मरीजों के लिए पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की जाएगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!