करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सैनी की गाड़ी को टोल कर्मियों ने रोका, PSO व स्टाफ के साथ टोल कर्मियों ने की धक्का- मुक्की,केस दर्ज*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सैनी की गाड़ी को टोल कर्मियों ने रोका, PSO व स्टाफ के साथ टोल कर्मियों ने की धक्का- मुक्की,केस दर्ज*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सोनीपत ;- हरियाणा के अनेको टोल प्लाजा पर कर्मियों द्वारा VIP के साथ बदसलूकी की शिकायतें लगातार मिल रही है। लेकिन सुधार बिल्कुल भी नही हो रहा है। इसी तरह के मामले के कारण हरियाणाा के सोनीपत में NH-44 स्थित भिगान टोल प्लाजा पर बीती रात जमकर हंगामा हुआ। गत दिवस लोकसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेकर लौट रहे कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी की गाड़ी को टोल कर्मियों ने रोक लिया। उनके स्टाफ ने गाड़ी को निकालने की कोशिश की तो टोल प्लाजा का बूम गाड़ी पर गिर गया। टोल कर्मियों ने सांसद के PSO के साथ धक्का मुक्की की।
सांसद की गाड़ी को रोकने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद टोल पर फंसी सांसद की गाड़ी को वहां से निकाला गया। मुरथल पुलिस ने टोल मैनेजर दीदार सिंह समेत 3 कर्मियों पर धारा 186,341,353,34 के तहत मामला दर्ज किया है। इस दौरान दूसरे वाहन भी टोल प्लाजा की लेन में फंसे रहे। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी के निजी सचिव रविकांत ने मुरथल पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सांसद नायब सैनी शुक्रवार को लोकसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेकर रात को दिल्ली से कुरुक्षेत्र लौट रहे थे। उनके साथ निजी सचिव व अन्य स्टाफ भी था। सांसद जब जीटी रोड पर मुरथल से पानीपत की तरफ बने भिगान टोल प्लाजा पर पहुंचे तो टोल कर्मियों ने बिना टोल टैक्स दिए उनकी गाड़ी को वहां से निकलने से रोक दिया।
इस बीच निजी सचिव ने गाड़ी को टोल प्लाजा से से निकालने का प्रयास किया तो उनकी गाड़ी पर टोल का बूम गिरा दिया गया। सांसद के PSO टोल कर्मियों को समझाने गए तो उसके साथ कर्मियों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी। गाड़ी को आगे नहीं ले जाने दिया गया। सांसद स्टाफ और टोल कर्मियों के बीच यहां खूब विवाद हुआ। टोल की इस लेन में दूसरी गाड़ियां भी फंस कर रह गई।
सांसद के निजी सचिव ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो मुरथल थाना के ASI पवन कुमार मौके पर पहुंचे। वहां पर रविकांत ने टोल प्लाजा के मैनेजर व अन्य कर्मियों के खिलाफ शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने वहां से सांसद की गाड़ी को निकाला। पुलिस ने टोल प्लाजा मैनेजर दीदार सिंह, दो अन्य कर्मियों कृष्ण निवासी समालखा व प्रवीण निवासी अमेठी, यूपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ASI पवन ने बताया कि सूचना मिली थी कि भिगान टोल प्लाजा पर सांसद की गाड़ी की रोक लिया गया है। वे मौके पर पहुंचे तो पता चला कि सांसद की गाड़ी को रोक कर उनके स्टाफ के साथ बदतमीजी की गई है। पुलिस के पास पहले भी शिकायतें आती रही हैं कि टोल प्लाजा पर आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। ASI का कहना है कि टोल कर्मियों को कई बार समझाया जा चुका है, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!