पूर्व क्रिकेटर व पूर्व मन्त्री नवजोत सिद्धू के खिलाफ अनुशासनहीनता की हो सकती है कार्रवाई?
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व क्रिकेटर व पूर्व मन्त्री नवजोत सिद्धू के खिलाफ अनुशासनहीनता की हो सकती है कार्रवाई?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब कांग्रेस में ऑल इज नॉट वैल है। ये स्थिति नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा किए जा रहे जुबानी हमलों के बाद पैदा हुई है। इसी बीच सूत्रों की मानें तो सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की संभावना है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों की मानें तो तीन मंत्रियों ब्रह्म मोहिंद्रा, सुंदर शाम अरोड़ा और साधू सिंह धर्मसोत ने पार्टी हाईकमान से सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। इन मंत्रियों ने कहा है कि सिद्धू पंजाब में कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रहे है। अत: उनके विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए। करीब 15 दिनों से कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहे विवाद के दौरान यह पहला मौका है जब सिद्धू के खिलाफ अनुशासनहीनता का आरोप लगा है व कार्रवाई की मांग उठी है। रविवार को सिद्धू ने ट्वीट कर 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में उठाए ‘75-25’ की हिस्सेदारी वाले आरोप को दोबारा हवा दी थी। सिद्धू पहले बेअदबी और कोटकपूरा गोलीकांड को लेकर मुख्यमंत्री को घेर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में सरकार पर हमले करने शुरू कर दिए हैं। दो दिन पहले ही बेअदबी गोली कांड मामले पर पंजाब सरकार की तरफ से नई एस.आई.टी. बनाने के बाद पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू ने एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा हमला बोला था। सोशल मीडिया पर बोलते हुए सिद्धू ने कहा है कि ‘अफ़सोस! गृह मंत्री की नाकाबलियत के कारण सरकार हाईकोर्ट के वह निर्देश मानने के लिए मजबूर है, जिसके विरोध में पंजाब के लोग हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कुछ दिन पहले ही पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू की आलोचना करते हुए कहा था कि उनकी बयानबाजी ‘‘पूरी तरह से अनुशासनहीनता’’ है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस छोडक़र आप में शामिल हो सकते हैं। सिद्धू हाल में लतागार मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के खिलाफ टिप्पणी करते रहे हैं।