दादरी जिलाधीश राजेश जोगपाल ने आक्सीजन आडिट व होम डिलीवरी के लिए गठित करी कमेटी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दादरी जिलाधीश राजेश जोगपाल ने आक्सीजन आडिट व होम डिलीवरी के लिए गठित करी कमेटी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दादरी ;- जिलाधीश राजेश जोगपाल ने जिला में ऑक्सीजन के प्रबंधों के लिए दो कमेटियों का गठन किया है। ये कमेटियां ऑक्सीजन ऑडिट के साथ-साथ ऑक्सीजन की होम डिलीवरी के कार्य की देखरेख करेंगी। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार ऑक्सीजन ऑडिट के लिए गठित कमेटी में बाढड़ा के एसडीएम शंभू राठी, उप सिविल सर्जन डॉ नरेश, नगर परिषद के सचिव प्रशांत पराशर और सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी राजेश कुमार को शामिल किया गया है। यह कमेटी जिला के नॉन कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपलब्ध करवाई जा रही ऑक्सीजन का ऑडिट करेगी। दूसरी कमेटी में जिला शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सभ्रवाल, रेडक्रॉस के सचिव बलवान सिंह, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर किशोर और सेल्स टैक्स के इंस्पेक्टर प्रदीप को शामिल किया गया है। यह कमेटी होम आइसोलेशन के जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने और इसके लिए स्थापित हेल्पलाइन व कॉल सेंटर के निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करेगी। जरूरतमंद मरीजों को घर पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के कार्य में रेडक्रॉस के वालंटियर सहयोग देंगे।
आक्सीजन प्लांट निर्माण का कार्य शुरू,
उपायुक्त ने इस बारे में जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल के पास ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे इस निर्माण कार्य के अगले एक सप्ताह के अंदर पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद डीआरडीओ के माध्यम से इस प्लांट में उपकरण स्थापित कर ऑक्सीजन उत्पादन का कार्य शुरू होगा। विदित है कि हाल ही में सरकार के निर्देशों के अनुसार उपायुक्त राजेश जोगपाल ने नागरिक अस्पताल के पास ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जमीन चिन्हित की थी। इससे पहले उपायुक्त ने मुख्यालय को जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अनुरोध किया था।