राज्यमंत्री ओपी यादव के भरसक प्रयास से नारनौल में स्थापित होगा 500 एलपीएम क्षमता का पीएसए प्लांट!, पीएम औऱ सीएम का जताया आभार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राज्यमंत्री ओपी यादव के भरसक प्रयास से नारनौल में स्थापित होगा 500 एलपीएम क्षमता का पीएसए प्लांट!, पीएम औऱ सीएम का जताया आभार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नारनौल/चंडीगढ ;- ज़िले में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए नागरिक अस्पताल नारनौल में पीएसए प्लांट (प्रेशर स्विंग ऐडजरप्शन ऑक्सीजन प्लांट) लगाया जाएगा। 500 एलपीएम क्षमता के इस प्लांट की मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही इस पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस प्लांट की खासियत है कि ये गैस को गैस में ही कन्वर्ट करता है और हवा से ऑक्सीजन को लेकर सीधा अस्पतालों में पंप कर देता है। वहीं दूसरी लिक्विडि मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) बड़े प्लांट में कूलिंग मेथड से बनते हैं जिसे गैस से लिक्विड में बदला जाता है। उसके बाद क्रायो टैंकर के जरिए अस्पतालों के टैंक में डाला जाता है। पीएसए प्लांट 4 हफ्ते में तैयार होता है और एक हफ्ते में स्थापित किया जा सकता है। दरअसल ऑक्सीजन की ट्रांसपोर्टेशन भी एक बड़ी समस्या है। इसी समस्या से निजात पाने के लिए सरकार ने इसकी मंजूरी दी है।इस प्लांट के तैयार हो जाने के बाद महेंद्रगढ़ जिला ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर बन जाएगा।