अपराधकरनालचंडीगढ़चरखी दादरीदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतभिवानीहरियाणा

भिवानी की शिक्षिका पूजा केस में नया खुलासा, नही हुआ अपहरण!

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी की शिक्षिका पूजा केस में नया खुलासा, नही हुआ अपहरण!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी ;- हरियाणा के भिवानी जिले के सिधनवा-ओबरा मुख्य मार्ग क्षेत्र के ओबरा गांव से लापता स्कूल टीचर पूजा को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में अपहरण का कोई मामला सामने नहीं आया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 मार्च को उन्हें युवती के लापता होने की शिकायत मिली थी जिसके बाद अलग अलग टीमों के जरिये छानबीन की जा रही थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती अपनी मर्जी से जयपुर गई थी, लेकिन जब उसे पता चला कि उसके अपहरण का केस दर्ज हुआ है तो उसके बाद वह खुद ही जयपुर से वापस आई और धारुहेड़ा पहुंचकर परिजनों को फोन किया था। पुलिस ने बताया कि जब युवती को पता चला कि उसके लिए अपहरण का केस दर्ज हुआ है तो उसके बाद थोड़ी घबरा गई थी और उसके बाद वह जयपुर से वापस बस के जरिये चल पड़ी थी और धारुहेड़ा आकर उतरी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजनों के पास फोन आने के बाद युवती को धारुहेड़ा इलाके से सकुशल बरामद कर लिया था और युवती के 164 के बयान दर्ज किये गए। वहीं पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में अपहरण का मामला नजर नहीं आया है। इसके अलावा पुलिस अलग अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि मंगलवार सुबह 25 वर्षीय शिक्षिका अपनी ऑल्टो कार में निकली थी, जिसके बाद कार गांव और स्कूल के बीच मिली थी जिसमें दुपट्टा और जूते मिले थे। शिक्षिका के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया था। पुलिस शिक्षिका के फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन ट्रेस की गई थी। बताया गया था कि शिक्षिका मंगलवार दोपहर को स्कूल में गई थी। सुबह 11:35 बजे वह स्कूल से घर के लिए निकल गई। दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर उसने अपने पिता को फोन किया था। पिता ने कहा कि कॉल केवल 7 सेकंड की थी, जिसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। वह काफी घबराई हुई थी। पापा-पापा बोल रही थी। अन्य लोगों की आवाजें आ रही थीं। उन्होंने स्कूल में फोन किया तो पता चला कि वह जा चुकी है। जबकि स्कूल से घर तक का रास्ता 20 मिनट का है। वे खुद स्कूल की ओर गए तो कार रास्ते में मिली। शिक्षिका के पिता ने बताया कि करीब ढाई साल पहले बेटी के वॉट्सएप पर मैसेज आया था कि गाड़ी चलाकर एटीट्यूड दिखाना अच्छी बात नहीं हैं, यह छोड़ दे। बेटी ने दिखाया तो मैंने कहा- नंबर को ब्लॉक कर दे। उसके बाद अलग-अलग नंबरों से मैसेज आने लगे, जांच में वह सिधनवा निवासी 11वीं कक्षा का छात्र मिला। इसके बाद मामला शांत हो गया। मंढोली कलां के स्कूल से घटनास्थल की दूरी करीब 10 किलोमीटर है व उसके गांव से करीब 2 किलोमीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!