चंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

कडसन नारायणगढ़ में किसानों ने किया चक्का जाम, आवजाही बंद*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कडसन नारायणगढ़ व अन्य स्थानों में किसानों ने किया चक्का जाम,आवजाही बंद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ;- मोदी सरकार द्वारा घोषित तीनों कानूनों को वापस लेने के लिए आज 26 मार्च को देशव्यापी बंद का किसान संगठन ने आह्वान किया था। आज भारतीय न्यूज़/ राष्ट्रीय खोज की टीम ने अंबाला मुलाना का दौरा किया तो पाया मुलाना चौक पर किसानों ने दोनों तरफ से रास्ता बंद किया हुआ और आवाजाही रुकी हुई है। परंतु एंबुलेंस और मीडिया की गाड़ियों को आने जाने दिया जा रहा है। किसान यूनियन के प्रधान मलकीत सिंह वे नंबरदार बलजिंदर सिंह ने कहा हमने सुबह 8:00 बजे से शांतपूर्वक धरना दिया हुआ है। अगले धरने पर मनदीप रोड ने बताया कि हमने सुबह 8:00 बजे से धरना दिया हुआ है और शांति पूर्वक से अपना रोष प्रकट कर रहेे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!