हरियाणा ट्रांसपोर्ट मंत्री के दिशानिर्देश, प्रधान सचिव कपूर व रोडवेज विभाग के डीजी दाहिया की दूरदर्शिता से विभाग ने मात्र 30 लाख रुपये खर्च करके बचाये रुपये 6.25 करोड़*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा ट्रांसपोर्ट मंत्री के दिशानिर्देश, प्रधान सचिव कपूर व रोडवेज विभाग के डीजी दाहिया की दूरदर्शिता से विभाग ने मात्र 30 लाख रुपये खर्च करके बचाये रुपये 6.25 करोड़*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा ट्रांसपोर्ट मंत्री मूलचंद शर्मा के दिशानिर्देश अनुसार व ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रधान सचिव शत्रुजीत कपूर व रोडवेज विभाग के डीजी दाहिया की दूरदर्शिता से रोडवेज विभाग ने मात्र 30 लाख रुपये खर्च करके हरियाणा सरकार ने लगभग रुपये 6.25 करोड़ रुपये की बचत की है। हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय से फ़ोनवार्ता में बताया कि हमारी सरकार कम खर्च में प्रदेश की जनता को ज्यादा सुविधा देने चाहती है।उन्होंने बताया बंद पडी 25 बसों को ठीक करवाकर जनता की सुविधा के लिए सड़कों पर उतारा जाएगा। जब इस विषय पर हरियाणा रोड़वेज के महानिदेशक वीरेन्द्र दहिया से बात की तो उन्होने बताया मंत्री मूलचन्द शर्मा के निर्देशानुसार व प्रधान सचिव शत्रुजीत कपूर की सहमति से रोडवेज विभाग ने बंद पड़ी 25 बसों को पूरी तरह से ठीक करवाकर सड़क पर चलाने का कार्य किया है। उन्होंने बताया इन बसों को ठीक करवाने पर मात्र लगभग 30 लाख रुपए ख़र्च हुए हैं। दहिया ने बताया यदि विभाग ने नई बसे खरीदता तो उसपर लगभग रुपये 6.25 करोड़ खर्च आते। यदि इसी तरह अन्य विभाग के बड़े अधिकारी भी सोचने लगे जाएगे तो प्रदेश की ज्यादा उन्नति होगी औऱ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।