Sunday, December 22, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

फरवरी माह में पटाखा फोड़ने वाली 155 बुलेट चालकों का किया चालान ;-DSP सतीश वत्स*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फरवरी माह में पटाखा फोड़ने वाली 155 बुलेट चालकों का किया चालान ;-DSP सतीश वत्स*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत (राजेश ओबराय);- पानीपत पुलिस ने बुलेट बाइक से पटाखा फोड़ने की आवाज कर शहर की सड़कों और कॉलोनियों में हुड़दंग करने वाले बुलेट चालकों के खिलाफ फरवरी में अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस ने 155 बुलेट के चालान (challan) काटे और 15.50 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला. यह जानकारी पानीपत डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने दी। डीएसपी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ फरवरी माह में विशेष अभियान चलाकर लोगों को परेशान करने वाले 155 शरारती युवकों की बुलेट के चालान किए हैं. इस चालान से बतौर जुर्माना 15 लाख 50 हजार रुपये आए। उन्होंने कहा कि बुलेट के पटाखे की आवाज कमजोर दिलवाले लोगों व मरीजों के लिए घातक है. इससे मरीज की जान भी जा सकती है. उन्होंने कहा कि अब उन स्थानीय मकैनिकों के खिलाफ भी मुहिम चलाई जाएगी, जो बुलेट मोटरसाइकलों में ऑरिजनल साइलेंसर बदल पटाखे छोड़ने वाले साइलेंसर लगाते हैं. नया कानून लागू होने के बाद सैकड़ों ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें ऐसे बाइक सवारों से या तो मोटा जुर्माना वसूला गया है या फिर उनकी बाइक इंपाउंड कर ली गई है। डीएसपी के मुताबिक, अक्सर महिलाएं व कॉलेजों में जाने वाली लड़कियां भी यातायात नियमों का पालन नहीं करतीं. अब उनके ऊपर भी कानूनी शिकंजा कशा जाएगा. उन्होंने कहा नियम व कानून हर किसी के लिए बराबर है. जो भी नियमों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!