CBSE10 ने वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में किया बदलाव*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
CBSE ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में किया बदलाव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की डेट शीट शुक्रवार को सीबीएसई ने जारी कर दी। सीबीएसई ने 14 मई को पड़ने वाले पर्व रजमान के कारण जारी अपने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होगी। CBSE की 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट : 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों को लेकर CBSE की तरफ ये आई यह नई जानकारी –
सीबीएसई की ओर से पूर्व में जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम में 13 और 15 मई को परीक्षा तिथियां निर्धारित थीं लेकिन अब संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 12 मई 2021 से 17 मई तक गैप दिया गया है। सीबीएसई के संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 12 मई को फ्रेंच/जर्मन भाषाओं का पेपर होगा वहीं 17 मई 2021 को प्रिंटिंग का पेपर होगा। लेकिन पहले केे परीक्षा कार्यक्रम में 13 मई को फ्रेंच/जर्मन/उर्दू का पेपर था और 15 मई को साइंस का पेपर था जो कि अब नई तिथियों में होंगे।CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में किया बदलाव,सीबीएसई ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अंत में परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि परीक्षा से जुड़ी हर सूचना की जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसलिए किसी भी सूचना/अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखते रहें।