Thursday, January 2, 2025
अपराधअम्बालाकरनालकारोबारकुरुक्षेत्ररोहतकहिसार

22 घंटे की गहन छानबीन करके विधायक कुंडू के घर से बाहर निकली इनकम टैक्स की टीम!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
22 घंटे की गहन छानबीन करके विधायक कुंडू के घर से बाहर निकली इनकम टैक्स की टीम!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- करीब साढ़े 22 घण्टों तक छानबीन करने के बाद महम विधायक बलराज कुंडू के रोहतक निवास से वापस लौटी इनकम टैक्स विभाग की टीम।।

कल सुबह करीब 6 बजे से शुरू होकर सुबह करीब साढ़े 4 बजे तक आईटी टीम ने निपटाई अपनी तमाम छानबीन।।

कुंडू निवास के अलावा उनके दफ्तर एवं भाइयों, बहन एवं भांजी तथा रिश्तेदारों समेत रोहतक में सभी 7 जगहों से वापस लौटी टीमें।।

आयकर विभाग की टीम ने कुंडू के आफिस के कम्प्यूटर से हासिल किया है डाटा – सूत्र।।

जरूरतमंद किसानों को दिए गए डोनेशन से जुड़े कुछ कागजात भी लिए कब्जे में।।

सूत्रों के मुताबिक कुंडू व उनके भाइयों के गुरुग्राम आवास एवं ऑफिस में अभी भी छानबीन जारी है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!