सीबीआई ने चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीबीआई ने चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- शानदार औऱ पढ़े लिखे लोगो का बेयूटीफूल सिटी के नाम से मशहूर चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत एक एएसआई ने विभाग का सिर नीचे किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के एक पीआर रैंक के एएसआई को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए रेड कर रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने इसके बाद उससे पूछताछ की है। मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-34 थाना में तैनात एएसआई सेक्टर- 32 में बीट इंचार्ज हैं। उससे ई-संपर्क सेंटर में पूछताछ की गई। मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने सीबीआई को शिकायत दी थी कि उसका एक प्रॉपर्टी डिस्पयुट केस है जिसकी जांच एएसआई हरभजन सिंह और कांस्टेबल सुरेंद्र कर रहे हैं। अपनी शिकायत में उसने बताया कि एएसआई इस मामले में ही उसे तंग कर रहे हैं और इसे रफादफा करने के लिए उससे एक लाख रुपए की मांग की थी जिसके बाद मामला 70 हजार रुपए में तय हुआ। इसके बाद सीबीआई ने शिकायतकर्ता को 10 हजार की पहली किश्त पुलिसकर्मी को देने के लिए कहा और खुद सेक्टर 32 की मार्केट में ट्रैप लगाकर पुलिसवाले को भी वहीं बुलाने को कहा। शिकायतकर्ता के बुलाने पर जब पुलिसकर्मी 10 हजार रुपए की पहली किश्त लेने आया तो पहले से ट्रैप लगाकर बैठी सीबीआई की टीम ने उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों के घर पर भी सीबीआई ने तलाशी ली है। हालांकि अभी कार्रवाई लगातार जारी है।