जांच में सहयोग न करने पर हरियाणा महिला सरपंच व दो ग्राम सचिव निलंबित*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जांच में सहयोग न करने पर हरियाणा महिला सरपंच व दो ग्राम सचिव निलंबित*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- हरियाणा के रोहतक जिले एक महिला सरपंच और दो ग्राम सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि महिला सरपंच ने जांच में सहयोग नहीं किया। जिला उपायुक्त द्वारा जिले के गांव माड़ौधी जाटान के दो ग्राम सचिव संजय व राजेश और गांव गद्दी खेड़ी की महिला सरपंच को जांच में सहयोग ना करने पर सस्पेंड कर दिया है। महिला सरपंच के खिलाफ सीएम विंडो पर विकास कार्यों में गबन का आरोप लगा था। इस बारे में विभाग की ओर से सरपंच से रिकार्ड मांगा गया। मगर सरपंच की ओर जांच के लिए रिकार्ड ही पेश नहीं किया। वहीं माड़ौधी में विकास कार्यों में अनियमितताओं के मामले में जिला उपायुक्त ने एसडीएम राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर शिकायत की जांच करवाई थी। एसडीएम राकेश कुमार ने डीसी को भेजी रिपोर्ट में भी विकास कार्यों में अनियमितता की पुष्टि की। इसके चलते जिला उपायुक्त ने ग्राम सचिव संजय व राजेश को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।