केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल आम बजट करेगी पेश, पूरे देश की टिकी निगाहें*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल आम बजट करेगी पेश, पूरे देश की टिकी निगाहें*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- 1 फरवरी यानी कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2021-22 के लिए देश का आम बजट (Budget 2021 ) पेश करेंगी। इस बजट से देश की आम जनता को काफी उम्मीदें हैं। यह उम्मीदें टैक्स में छूट समेत कई सेक्टरों से संबंधित हैं। 2021-22 से सबसे बड़ी उम्मीद तो यही है कि इस बार सरकार टैक्स छूट की सीमा को बढ़ा सकती है। अभी टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये है, जिसे बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया जा सकता है। ऐसी उम्मीद इसलिए भी की जा रही है, क्योंकि पिछले करीब 7 सालों से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। बजट को लेकर के फाउंडर और सीईओ राजमनोहर सोमासुंदरम ने कहा है कि सरकार को भूमि को लीज पर देने के लिए एक सिंगल विंडो लीजिंग प्रोग्राम लाना चाहिए। इससे पढ़े-लिखे युवा आसानी से एक्वाकल्चर में प्रवेश कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को नई टेक्नोलॉजी को अपनाने पर जीएसटी सब्सिडी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी पर आधारित कृषि से ना सिर्फ किसान अपना उत्पादन बढ़ा पाएंगे बल्कि डेटा इंटेलिजेंस की मदद से पॉलिसीमेकर्स, रेगुलेटरी, बैंकर्स, इंश्योरेंस कंपनियां डेटा पर आधारित नीतियां तय कर पाएंगी। इसी के साथ आस है बजट में वर्क फ्राम होम को लेकर कोई बड़ी घोषणा हो सकती है। दरअसल कोरोना काल में ज्यादातर कंपनियों ने वर्क होम फ्राम को ही तवज्जो दी। जो लोग वर्क फ्राम होम करते हैं उनकी सैलरी में कटाैती की गई। सरकार इन कर्मचारियों के लिए बजट में राहत की घोषणा कर सकती है।