रोडवेज कंडक्टर का दुस्साहस, पैसे लेने के बाद भी सवारियों को नही दी टिकट, फ्लाइंग ने चेकिंग के दौरान के पकड़ा!
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोडवेज कंडक्टर का दुस्साहस, पैसे लेने के बाद भी सवारियों को नही दी टिकट, फ्लाइंग ने चेकिंग के दौरान के पकड़ा!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- हरियाणा रोडवेज की बस में परिचालक का कारनामा सामने आया है। पानीपत से जींद होकर राजस्थान के श्रीगंगानगर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को जब जीएम फ्लाइंग टीम ने चैक किया तो खुलासा हुआ है कि आरोपित कंडक्टर ने 30 सवारियों को पैसे लेकर भी टिकट नहीं दिया था। इसके बाद कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को जींद डिपो की बस पानीपत से चलकर श्रीगंगानगर जा रही थी। रास्ते में हिसार जीएम फ्लाइंग ने बस को चैक किया। बस में चेकिंग के दौरान 30 सवारियां बिना टिकट के मिली। सवारियों ने बताया कि उन्होंने पैसे दिये हैं लेकिन टिकट नहीं दी। इसके बाद हिसार जीएम फ्लाइंग ने जींद डिपो महाप्रबंधक को सूचना भेजी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जींद डिपो महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा ने परिचालक को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
जींद डिपो महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा ने कहा कि परिचालक विरेंद्र कुमार को रोडवेज महकमे को चूना लगाने पर टिकट गबन के मामले में सस्पेंड किया गया है। सस्पेंड अवधि के दौरान परिचालक को नरवाना में हाजिरी भरनी होगी। उनकी टीम भी इसी तरह से औचक निरीक्षण करेगी और रोडवेज को चूना लगाने वाले नपेंगे।