Thursday, January 2, 2025
Latest:
अपराधअम्बालाकरनालगुड़गाँवचंडीगढ़जिंदजॉब करियरज्योतिषझज्जरदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफैशनमनोरंजनराज्यहरियाणा

ब्यूटी क्वीन की गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका! होटल के बाथटब में मिली BEAUTY QUEEN की लाश!

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ब्यूटी क्वीन की गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका! होटल के बाथटब में मिली BEAUTY QUEEN की लाश!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फिलीपींस में ब्यूटी क्वीन क्रिस्टीन एंजेलिका डेकेरा एक होटल के बाथरूम में मृत पाई गई है। शुरुआती जांच के मुताबिक क्रिस्टीन के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की बात सामने आ रही है। यह जानकारी पाकर फिलीपींस में हड़कंप मच गया। फिलहाल इस मामले में 3 लोग गिरफ्तार किए जा चुके है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक 23 साल की क्रिस्टीन मकाती शहर के एक फोर स्टार होटल के बाथरूम के बाथटब में मृत अवस्था में मिली है। पुलिस ने बताया कि क्रिस्टीन के शरीर पर कई गहरे वार मिले है। नुकीली चीज से कई वार की जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि शव को जांच के लिए भेज दिया गया है। अटॉप्सी रिपोर्ट के आने बाद मामले को लेकर कई और खुलासे हो सकते हैं। पुलिस के अनुसार शक के दायरे में 11 लोग हैं, जिनमें से 3 लोगों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले पूछताछ शुरू कर दी हैं। वहीं अन्य लोगों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी है। फिलीपींस में इस घटना के सामने आने के बाद लोगों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। लोग अपने सोशल मीडिया पर क्रिस्टीन की तस्वीर के साथ मामले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।आपको बता दें, क्रिस्टीन दवाओ शहर में जन्मी है, साल 2017 के मिस सिल्वा दवाओ की रनरअप रह चुकी हैं। साथ ही मटिया एनजी दावो 2019 की फाइनालिस्ट भी रही हैं। इन दिनों वो फिलीपींस एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!