सांसद दीपेंद्र हुड्डा का खट्टर सरकार पर बड़ा हमला, कहा पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमत एक हजार करके सरकार ने आम आदमी की जेब पर डाला डाका*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सांसद दीपेंद्र हुड्डा का खट्टर सरकार पर बड़ा हमला, कहा पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमत एक हजार करके सरकार ने आम आदमी की जेब पर डाला डाका*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोज बढ़ती महंगाई के लिये पूरी तरह से भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमत बढ़ाकर आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है। महंगाई से त्रस्त जनता कह रही है कि अच्छे दिन आये नहीं अच्छे दिन चले गये। देश में विकास के मामले में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए, लेकिन प्रतिस्पर्धा महंगाई की चल रही है। महंगाई में डीजल आगे जायेगा या पेट्रोल; एलपीजी सिलेंडर आगे रहेगा या नींबू इस बात की प्रतिस्पर्धा हो रही है और इन सबके बीच एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर 1000 रुपये पर पहुंचकर महंगाई का विजेता बन गया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ महंगाई ही क्यों, सरकार को लोगों की आमदनी बढ़ाने में भी प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। गेहूं उत्पादक किसानों को प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस देने की मांग की जा रही है उसमें भी प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। साथ ही मजदूर, सरकारी कर्मचारी सबकी आमदनी बढ़नी चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की ही नहीं, गरीब आदमी के घर की अर्थव्यवस्था भी चौपट हो गई है। जिस तरह आम लोगों के घर का बजट बिगाड़ने का काम सरकार कर रही है वो इस बात को दर्शाता है कि ये सरकार पूर्णतः असंवेदनशील है। उन्होंने रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों को भी GST के दायरे में लाये। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की प्रमुख उपलब्धि यही है कि उसने हरियाणा को बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, बिजली कट में देश में नंबर एक बना दिया है। पिछले कई वर्षों से CMIE के आंकड़ों में हरियाणा बेरोजगारी में देश में नंबर एक पर आ रहा है। ये वहीं आंकड़े हैं जिनको उत्तर प्रदेश के चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने विज्ञापनों में छापा था और भाषणों में बताया कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर कम है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा बताए बेरोज़गारी पर CMIE के आंकड़े चुनाव के समय उत्तर प्रदेश में सही थे, तो अब हरियाणा में गलत कैसे हो सकते हैं।
उन्होंने देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी के लिये प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि हरियाणा में सरकारी नौकरी है नहीं, निवेश हुआ नहीं, प्राईवेट इन्वेस्टमेंट आया नहीं। हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार ने प्रदेश को बेरोजगारी का सबसे बड़ा हब बनाकर रख दिया है। एक के बाद एक भर्ती घोटाला, लगभग 20 से ज्यादा भर्ती घोटाले सामने आ चुके हैं। परीक्षा पेपर लीक के बाद एचपीएससी और एचएसएससी में सरकार द्वारा नियुक्त सदस्यों व अधिकारियों के घरों से करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं। परचून की दुकान के सामान की तरह नौकरियों की रेट लिस्ट मिली है। सरकारी भर्ती ही नहीं, 3 साल से सेना की भर्ती भी बंद है। जिसके चलते पिछले दिनों तालू गांव के एक नौजवान ने ये लिखकर आत्महत्या कर ली कि अगले जन्म में फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि दुःख की बात है कि उप-मुख्यमंत्री द्वारा उस नौजवान का भी मजाक उड़ाया गया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ेगी।