हरियाणा सिंचाई विभाग के सीनियर अधिकारी को निलंबित, रेस्ट हाउस के कमरे में मिली हैं लड़कियां*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सिंचाई विभाग के सीनियर अधिकारी को निलंबित, रेस्ट हाउस के कमरे में मिली हैं लड़कियां*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
झज्जर ;- हरियाणा सरकार ने सिंचाई एंव जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर गुलाब सिंह नरवाल को निलंबित कर दिया है। गुलाब सिंह पर HCS (P&A) Rules 2016 के नियम 7 के तहत भी कार्रवाई होगी। निलंबन के दौरान गुलाब सिंह का पंचकूला सेक्टर 5 कार्यालय हैड क्वार्टर रहेगा।
आपको बता दें कि बीते मंगलवार की देर रात को झज्जर में सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में हंगामा हो गया था। यहां स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने सिंचाई विभाग के एक अधिकारी के कमरे से दो लड़कियों को बरामद किया था| जिसके बाद पुलिस ने तीनों का मेडिकल करवाया था| जानकारी के मुताबिक, अधिकारी के कमरे में लड़कियों के होने का मामला तब सामने आया जब सिंचाई विभाग के इसी रेस्ट हाउस में ठहरे जिला पुलिस के एक अधिकारी को इसकी जानकारी लगी|पुलिस अधिकारी को महसूस हुआ कि सिंचाई विभाग के अधिकारी नशे में हैं और यहां दो युवतियां आई हैं। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और अधिकारी के कमरे को खुलवाया गया तो अंदर से लड़कियां बरामद हुईं|इन लड़कियों की कोई इंट्री नहीं थी। इधर खास बात यह है कि इस बारे में सिंचाई विभाग के एसई से लेकर एक्सईएन से जब बात की गई तो उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया| हालांकि सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस का जिम्मा संभाल रहे एसडीओ ने इस बात को माना कि पंचकूला से उनके विभाग के सीनियर अधिकारी यहां रात को रुके थे और उन्होंने अधिकारी की इंट्री की थी।