पीएम नरेंद्र मोदी के कहने पर थाली बजाने वाला हिंदुस्तान अब मोदी के खिलाफ ही क्यो बजा रहा है थाली!
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पीएम नरेंद्र मोदी के कहने पर थाली बजाने वाला हिंदुस्तान अब मोदी के खिलाफ ही क्यो बजा रहा है थाली!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- मार्च 2020 में जब कोरोना का भय देशवासियों के सिर पर बोल रहा था। तब अंधविश्वासी पीएम नरेंद्र मोदी के एक आह्वान पर पूरे देश ने थाली चिमटे बजाकर न सिर्फ प्रधानमंत्री पद की गरिमा बचा के रखी बल्कि देश की एकता एवं अखंडता का परिचय भी दिया।परन्तु कुछ महीनों के बाद ही ऐसी क्या स्तिथी हो गई है कि जो देशवासी पहले काम छोड़ कर पीएम मोदी के मन की बात सुनते थे।वही अब मोदी के मन की बात न सुनकर सड़को पर थाली चिमटे बजा – बजा कर देश के प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे हैं। जिस नरेन्द्र मोदी को 3 सौ से ज्यादा सीटें से जिताकर दुबारा देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठाया। वही जनता जनार्दन खुलेआम राजधानी दिल्ली के चारो और मोदी का उपहास उड़ा कर विरोध कर रही है। यदि वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी सफल राजनीतिक व्यक्ति है तो उन्हें शीघ्र ही अपने खिलाफ उठ रहे विद्रोह की चिंगारी को समझना चाहिए। अपने अड़ियल रवैये को छोड़कर तुरंत किसान रूपी जनता की भावना को समझकर किसान आंदोलन खत्म करवाना चाहिए। क्योकि देश की अधिकांश आबादी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है। जिन्होंने मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठाया था। यदि इसी ग्रामीण क्षेत्र की आबादी ने आपके खिलाफ अपना मन बना लिया तो कुर्सी पर ज्यादा देर बैठे रहना मुश्किल हो सकता है। मोदी जी किसानों को जो आप फायदा देना चाहते हों, देने से पहले क्या आपने और आपकी भाजपा पार्टी ने किसानों को इसके फायदे के बारे मे समझाया था। नही समझाया था तो यह गलती आपकी और आपकी पार्टी की है! इसलिए इस कड़कती ठंड में बैठे किसानों की भावनाओं को समझते हुए आपकी सरकार द्वारा लाया हुआ बिल किसानों पर थोपने की बजाये स्थगित कर दो और किसानों की सहानुभूति प्राप्त करके अपनी खोती जा रही इज्जत को बचाने का प्रयास करो। यह देश औऱ आपकी भाजपा पार्टी के हित में होगा!