Monday, December 23, 2024
Latest:
अपराधकरनालकारोबारकैथलखेलचंडीगढ़जॉब करियरदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतमनोरंजनशिक्षास्वास्थ्यहरियाणा

अब आप खुद कर सकते हैं घर बैठकर आधार कार्ड को अपडेट, जानिए पूरा तरीके*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अब आप खुद कर सकते हैं घर बैठकर आधार कार्ड को अपडेट, जानिए पूरा तरीके*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- आधार कार्ड आजकल सबसे जरुरी दस्तावेज में से एक है।आधार कार्ड के बिना ना आप किसी सरकारी योजना का लाभ उठा सकते है और ना ही बैंक में खाता खुलवाने जैसा जरुरी काम कर सकते है।
अक्सर आधार कार्ड बनवाते समय हम कुछ गलती कर बैठते है, या फिर जो मोबाइल नंबर हम रजिस्टर करवाते है उसे बदल देते है। जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना कर पड़ता है। लेकिन अब आप घर बैठे अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते है। आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। अब आप घर बैठे अपना नाम, पता, जन्मतिथि और लिंग अपडेट करा सकते हैं। हाल ही में यूआईडीएआई ने एड्रेस के अलावा सभी डेमोग्राफिक डिटेल्स को अपडेट करने की सुविधा को बंद कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से इस सुविधा को शुरू किया गया है। UIDAI ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है कि अब आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट पर अपना नाम, पता, जन्मतिथि व लिंग अपडेट करा सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल बेवसाइट पर जाना होगा।
यहां आपको ‘माई आधार’ सेक्शन में जाकर ‘अपडेट योर आधार’ पर जाना होगा।
इसके बाद ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा ऑनलाइन’ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आप डायरेक्ट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर भी विजिट कर सकते हैं।
अब यहां आपको ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें।
नए खुले पेज पर 12 डिजिट के आधार नंबर को एंटर करें।
कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें। सपोर्टिंग डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस समेत डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन और एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट पेज खुलेंगे।
नाम, जन्मतिथि, लिंग, पते में से किसी को डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा’ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको जिस डिटेल को अपडेट करना है, उसका चुनाव करना होगा, इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी। ऑनलाइन अपडेशन के समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हो क्योंकि आपके सभी ओटीपी उसी नंबर पर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!