अपराधकरनालकैथलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरेवाड़ीरोहतकसोनीपतहरियाणाहिसार

नशा तस्करों से मिलीभगत करने के आरोप में जींद के छह पुलिस कर्मचारी सस्पेंड*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नशा तस्करों से मिलीभगत करने के आरोप में जींद के छह पुलिस कर्मचारी सस्पेंड*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जींद ;- हरियाणा में जींद जिले में छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इन पर नशा तस्करों के साथ मिलीभगत होने का आरोप है। आपको बता दें कि एचएसएनसीबी को बीते दिनों उचाना में सीआईए-1 की टीम द्वारा पकड़ी गई डोडा पोस्त में तस्करों के साथ पुलिस की मिलीभगत सामने आने पर सीआईए-1 के दो एएसआई प्रवीण, जयबीर सहित छह पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया है। साथ ही सभी को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा सीआईए प्रभारी वीरेंद्र खरब को डोडा पोस्त मामले में किया लाइन हाजिर उनके स्थान पर इंस्पेक्टर मनोज वर्मा को सीआईए प्रभारी लगाया गया है। डीआईजी कम एसपी ओपी नरवल ने बताया ने बताया कि सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गई है। इससे पहले सीआई-1 द्वारा इसी मामले में पालवां गांव के जगरूप सहित दो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। पालवां गांव के जगरूप एवं गांव इदगा (नीलो खेड़ी) के ट्रक चालक राकेश को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है। टीम इंचार्ज डीएसपी जितेंद्र, डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि एचएसएनसीबी को मुखबीर से जानकारी मिली के उचाना में सीआईए-1 द्वारा जो नशा तस्कर डोडा पोस्त के साथ पकड़े है उनकी पुलिस के साथ मिलीभगत है। ट्रक में ‘यादा डोडा पोस्त था जो कम दिखाया गया है। पुलिस थाना में जो ट्रक खड़ा है उसमें डोडा पोस्त के बैग है अगर पुलिस छापा मारे तो वो बरामद हो सकते है। इस पर उचाना के बीडीपीओ सोमवीर कादियान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके ट्रक की तलाशी ली तो प्याजों के इस ट्रक में डोडा-पोस्त के बैग भी थे। ट्रक से लेबर द्वारा 20 बैग उतारे गए जिनमें 398 किलो डोडा पोस्त मिला। उन्होंने बताया कि सीआईए-1 द्वारा इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके रिमांड पर लाया हुआ था। जिनका रिमांड 24 दिसंबर को पूरा होने पर उन्हें अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया। इन दो आरोपियों को एचएसएनसीबी टीम अदालत से मंजूरी लेकर रिमांड पर लेकर आएगी। इस मामले में सीआईए-1 के दो एएसआई की मिलीभगत भी सामने आई है। जांच में जो भी आरोपी सामने आएंगे उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। सीआईए-1 जींद द्वारा 18 दिसंबर को पालवां गांव के जगरूप को 414 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था। 19 तारीख को गांव इदगा (नीलो खेड़ी) के ट्रक चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार किया। दोनों को पुलिस पांच दिन के रिमांड पर अदालत से लेकर आई। अब इसी मामले में सीआईए-1 जींद पुलिस टीम की मिलीभगत सामने आई है। टीम इंचार्ज डीएसपी जितेंद्र, डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि एचएसएनसीबी को मुखबीर से जानकारी मिली के उचाना में सीआईए-1 द्वारा जो नशा तस्कर डोडा पोस्त के साथ पकड़े है उनकी पुलिस के साथ मिलीभगत है। ट्रक में ‘यादा डोडा पोस्त था जो कम दिखाया गया है। सीआईए के एएसआई प्रवीण, जयबीर को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ लापरवाही, मिलीभगत करने, आरोपियों को फायदा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!