करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा मुख्यमंत्री खटटर ने सुशासन दिवस पर किया कई योजनाओं का शुभारंभ, 202 गांवों 24 घंटे फ्री मिलेगी बिजली की सुविधा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा मुख्यमंत्री खटटर ने सुशासन दिवस पर किया कई योजनाओं का शुभारंभ, 202 गांवों 24 घंटे फ्री मिलेगी बिजली की सुविधा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा में 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जबकि इस दिन जिला, ब्लॉक और तहसील स्तर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से सभी मण्डलायुक्तों और उपायुक्तों को 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान सीएम खट्टर ने 17 घोषणाएं की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने की ई-ऑफिस योजना की शुरुआत की । सीएम ने कहा कि ई ऑफिस के जरिए फाइलों के आदान-प्रदान में आसानी होगी सभी विभागों को सुविधा और राहत भी मिलेगी । इसके साथ पेपर की बचत के साथ ही भाग्य कामों में पारदर्शिता आएगी। विभागों को रिकॉर्ड रखने में भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में नई विधाओं का सम्मान करना होगा। शासन को सुशासन करने के लिए ई- ऑफिस योजना जरूरी है ।

प्रदेश के पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, रेवाड़़ी़ और फतेहाबाद ऐसे जिले हैंं जहां पहले से ही 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। आज 25 दिसंबर से जो नए 202 गांव जगमग हो जाएंगे उनमें यूएचबीवीएन के सोनीपत सर्कल के 14 गांव, पानीपत के 18, रोहतक के 09, झज्जर के 20 और कैथल के 16 एवं डीएचबीवीएन में गुरुग्राम के 19, नारनौल के 95 और हिसार के 11 गांव शामिल हैंं।

सीएम खट्टर द्वारा की गई घोषणाएं

सूक्ष्म खेत से हर खेत में पहुंचेगा पानी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग एवं हरियाणा लोक सेवा आयोग में आवेदन में वन टाइम रजिस्ट्रेशन
बागवानी फसलों के लिए मुख्यमंत्री बागवानी योजना
हरियाणा जमा धन प्रत्याभूति योजना
किसी भी तहसील में पंजीकरण की योजना अप्रैल से आरम्भ हो जाएगी।
सभी सीएल यू होंगे आनलाइन
जिला कार्यालय में होगी ई ऑफिस की शुरूआत
डिजिटल सर्वाजनिक पुस्ताकलय की होगी शुरूआत
सरकारी कर्मचारियों की डिम्ड सुनश्चित करियर प्रगति
स्वत्व विलेख का विलेख का वितरण. परिवार पहचान पत्र का एकीकरण,पासपोर्ट बनवाने की योजना के अंतर्गत पासपोर्ट वितरण
ऑनलाइन बिक्री के लिए हिंदी पोर्टल की शुरूआत
जिला कार्यलय में ई ऑफिस की शुरूआत
बीबीपीएस के माध्यम से पानी और सीवर बिल के भुगतान का शुभारंभ
हरियाणा वन प्रबंधन सूचना प्रणाली की शुरूआत
हरियाणा के 202 गांवों में बिजली होगी मुफ्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!