करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरेवाड़ीरोहतकसिरसासोनीपतहरियाणाहिसार

हरियाणा के मन्त्री देवेंद्र बबली का खुलासा, कहा एक साथ 80 अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ दिए कार्यवाही के आदेश, कहा प्रदेश में करवाऊंगा अदभुत विकास*

*हरियाणा के विकास एवं पंचायत मन्त्री देवेंद्र बबली व सम्पादक राणा ओबराय की सीधी खास बातचीत*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के मन्त्री देवेंद्र बबली का खुलासा, कहा एक साथ 80 अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ दिए कार्यवाही के आदेश, कहा प्रदेश में करवाऊंगा अदभुत विकास*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा के ग्रामीण एवं विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने सम्पादक राणा ओबराय से वीरवार को सीधी बातचीत में बताया कि हरियाणा में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि किसी मन्त्री ने जांच में दोषी पाए लगभग 100 अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ एकदम कार्यवाही करी हो। बबली ने बताया जिला पलवल में BDPO, SDO, JE, ग्राम सचिव तथा JE स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अन्य के खिलाफ सरकार ने जबरदस्त एक्शन लिया है। उन्होंने बताया इन सभी को चार्जशीट करने के साथ साथ इनके खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। प्रदेश में विकास कार्यों पर बात करते हुए उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यो मे सरकार कोई कसर नही छोड़ेगी। टोहाना विधानसभा की बात करते हुए उन्होंने बताया प्रत्येक गांव में लाइब्रेरी, महिला सशक्तीकरण केन्द्र, स्कूल तथा ओपन जिम आदि 3 एकड़ में बनाये जाएंगे। मन्त्री बबली ने बताया जस्ट लाइक मिनी सेक्रेटरिएट की तरह एक ही छत के नीचे सभी कार्यालय बनाये जाएंगे। तांकि किसी भी व्यक्ति को काम के लिए धक्के न खाने पड़े। बबली ने कहा मेरी सोच है कि प्रदेश में खूब विकास हो किसी भी शख्स को सरकारी कार्य करवाने के लिये परेशानी नहीं उठानी पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!