Wednesday, July 3, 2024
Latest:
अम्बालाउत्तराखंडकरनालकर्नाटककारोबारगुड़गाँवचंडीगढ़जॉब करियरदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतमनोरंजनमहाराष्ट्रराजस्थानशिक्षास्वास्थ्यहरियाणाहिमाचल प्रदेशहिसार

14 दिसम्बर से देश में अब (RTGS) को हर दिन 24 घंटे के लिए कर​ दिया जाएगा लागू*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
14 दिसम्बर से देश में अब (RTGS) को हर दिन 24 घंटे के लिए कर​ दिया जाएगा लागू*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- केंद्र सरकार द्वारा डिजिटलीकरण अभियान की वजह से पिछले कुछ समय में डिजिटल लेन-देन तेजी से बढ़ा है। कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में संक्रमण से बचने के लिए अधिकतर लोग डिजिटल ट्रांजैक्शन का ही सहारा ले रहे हैं। इसी को देखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अब ऑनलाइन लेनदेन की सुविधा को और भी आसान बनाने का फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि देश में अब रियल टाइत ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) को हर दिन 24 घंटे के लिए कर​ दिया जाएगा। 14 दिसंबर 2020 से इसे लागू भी किया जा रहा है। इसका मतलब है कि 14 दिसंबर, सोमवार से इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग की सेवा ले रहे ग्राहकों को 24 घंटे RTGS के जरिए फंड ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी। इस शुरुआत के साथ ही भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, यहां ये सुविधा दिन-रात काम करती है। रिजर्व बैंक के मुताबिक, 14 दिसंबर को 00:30 बजे यानि मध्य रात्रि 12:30 बजे से RTGS सर्विस 24 घंटे मौजूद होगी। RBI के इस ऐलान के बाद भारत दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जहां इतने बड़े ट्रांजैक्शन 24 घंटे होते हैं। 16 साल पहले मार्च 2004 में सिर्फ 3 बैंकों के साथ RTGS सर्विस की शुरुआत हुई थी और अब इस सर्विस के साथ 237 बैंक जुड़ चुके हैं। RTGS के जरिए आप बैंक ब्रांच जाकर या फिर घर बैठे तत्काल पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।RTGS बड़े ट्रांजेक्शंस में काम आता है। RTGS के जरिए 2 लाख रुपये से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो सकता है। इसे ऑनलाइन और बैंक ब्रांच दोनों माध्यमों से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें भी किसी तरह का फंड ट्रांसफर शुल्क नहीं हैं, लेकिन ब्रांच में RTGS से फंड ट्रांसफर कराने पर शुल्क देना होगा।बता दें कि RTGS पैसे ट्रांसफर करने की सबसे तेज सर्विस है। NEFT से पैसे भेजने के बाद क्रेडिट होने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन RTGS से तुरंत पैसा पहुंचता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!