सत्तारूढ़ कांग्रेस को पंचायत चुनाव में लगा जबरदस्त झटका,विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने किया शानदार प्रदर्शन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सत्तारूढ़ कांग्रेस को पंचायत चुनाव में लगा जबरदस्त झटका,विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने किया शानदार प्रदर्शन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- राजस्थान के पंचायत चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सियासी जादू नहीं चल सका है. कांग्रेस को पंचायत चुनाव में जबरदस्त झटका लगा जबकि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. प्रदेश के 21 जिलों में हुए जिला परिषद और पंचायत के चुनाव में बीजेपी कांग्रेस को मात देने में सफल रही है. इतना ही नहीं गहलोत कैबिनेट के पांच नेताओं के जिले में भी कांग्रेस को हार का समाना करना पड़ा है.
राजस्थान में कुल 4371 पंचायत समिति पर चुनाव हुए हैं, जिनमें से बीजेपी ने 1911 पंचायत सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस को 1780 पर जीत मिली है. इसके अलावा 425 पंचायत में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है और 3 बसपा, 1 एनसीपी, 56 आरएलपी और सीपीआईएम ने 16 पंचायत समितियों में जीत दर्ज की है।