अमेरिका ने दी उत्तर कोरिया को चेतावनी
उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण के बाद अमेरिका के रक्षा सेक्रेटरी जिम मैटीस ने रविवार को उत्तर कोरिया को चेतावनी देती है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर कोरिया अमेरिका के खिलाफ कोई हरकत करता है, तो उसे “भारी सैन्य प्रतिक्रिया” के झेलनी पड़ेगी।
व्हाइट हाउस में मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर उत्तर कोरिया अमेरिका या उसकी सीमा से जुड़े गुआम में कोई भी कार्रवाई करता है, तो उस भयानक परिणाम भुगतना पड़ेगा। गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि जो देश उत्तर कोरिया के साथ व्यापार कर रहे हैं, अमेरिका उनके साथ किसी भी तरह का व्यापार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यूएस इस तरह के विकल्पों पर विचार कर रहा है।