Tuesday, December 30, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हड़ताल पर गए चंडीगढ पीजीआई के चार हजार कॉन्ट्रैक्ट वर्कर / मरीज सेवा औऱ प्रशासनिक कार्यो पर पड़ सकता है असर*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हड़ताल पर गए चंडीगढ पीजीआई के चार हजार कॉन्ट्रैक्ट वर्कर / मरीज सेवा औऱ प्रशासनिक कार्यो पर पड़ सकता है असर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पीजीआई में मंगलवार को कॉन्ट्रैक्ट वर्कर की 24 घंटे की हड़ताल शुरू हो गई है, जो सुबह 6 बजे से बुधवार की सुबह 6 बजे तक चलेगी। पीजीआई प्रशासन ने करीब 1200 नियमित कर्मचारियों के बल पर 4 हजार से अधिक कॉन्ट्रैक्ट वर्करों की ड्यूटी संभालने की योजना बनाई है। मरीज सेवाएं प्रभावित न हों, इसके लिए अस्पताल को हार्ड कंटिंजेंसी रूटीन पर चलाने का फैसला किया गया है। पीजीआई में 46 दिनों से जारी आंदोलन में कोई समाधान न निकलने के बाद ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने धरना-बंद का ऐलान किया है। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट की ओर से जारी आदेश के अनुसार सुबह 6 बजे से अगले 24 घंटे तक इमरजेंसी और एडवांस्ड ट्रॉमा सेंटर को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए नियमित हॉस्पिटल अटेंडेंट, नर्सिंग स्टाफ और अन्य सहायक कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। सभी विभागाध्यक्षों को मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं और इस अवधि में सभी तरह की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
हड़ताल के दौरान ओपीडी, इनडोर सेवाएं, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, रेडियोलॉजी, लैब और ब्लड बैंक को सीमित संसाधनों के साथ चलाने की तैयारी है। जरूरत पड़ने पर अन्य विभागों से स्टाफ को अस्थायी रूप से शिफ्ट किया जाएगा। सहायक सेवाओं पर संभावित असर को देखते हुए सैनिटेशन, फार्मेसी, लॉन्ड्री, स्टोर्स, ट्रांसपोर्ट और इंजीनियरिंग सेवाओं को हार्ड रूटीन में चलाने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नियमित सुरक्षा कर्मियों और पूर्व सैनिक की तैनाती बढ़ाई जाएगी और पुलिस से समन्वय रखा जाएगा। अस्पताल प्रशासन विभाग में 24 घंटे का कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा, जहां से पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग की जाएगी।
पीजीआई में नियमित बनाम कॉन्ट्रैक्ट *ओंन ड्यूटी स्टाफ*
*नियमित स्टाफ*
हॉस्पिटल अटेंडेंट 180
सुरक्षा गार्ड 100
पूर्व सैनिक 180
कुल सुरक्षा कर्मी 280
सैनिटरी अटेंडेंट 350
किचन स्टाफ 100

*कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ*
हॉस्पिटल अटेंडेंट 2500
सैनिटरी अटेंडेंट 1400
सुरक्षा गार्ड 600
किचन स्टाफ 200

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!