पंचकूला सेक्टर 6 में तेंदुए दिखने की सूचना मिलने पर माैके पर पहुंची वन्यजीव विभाग की टीम*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला सेक्टर 6 में तेंदुए दिखने की सूचना मिलने पर माैके पर पहुंची वन्यजीव विभाग की टीम*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला ;- सेक्टर-6 में एक घर के पास तेंदुआ देखे जाने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन्यजीव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश व सुरक्षा इंतजामों में जुट गई।एहतियातन आसपास के क्षेत्र को सतर्क कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ है, जिसकी फुटेज खंगाली जा रही है। फुटेज के आधार पर वन्यजीव टीम तेंदुए की मूवमेंट का आकलन कर रही है, ताकि उसे सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जा सके। एरिया में गश्त बढ़ा दी गई है और वन विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बनाकर काम कर रही है।

