जस्टिस आलोक जैन ने लॉ भवन चंडीगढ़ में 254 नए एडवोकेटस को बांटे सर्टिफिकेट*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जस्टिस आलोक जैन ने लॉ भवन चंडीगढ़ में 254 नए एडवोकेटस को बांटे सर्टिफिकेट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आज चंडीगढ़ लॉ भवन में आयोजित कॉन्वेकेशन सेरेमनी के अवसर पर पंजाब & हरियाणा हाइकोर्ट के जस्टिस आलोक जैन ने 254 नए वकीलो को शपथ दिलाकर सर्टिफिकेट वितरित किए। इस अवसर पर बार कोंसिल के एडिशनल सेक्रेटरी मलकियत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

